facebookmetapixel
क्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेट

IPL 2024: RCB vs KKR का मुकाबला शुक्रवार को, जानें बैंगलोर की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड रिकॉर्ड और मौसम का मिजाज

RCB vs KKR: आरसीबी ने अपना आखिरी मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था, रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल की थी।

Last Updated- March 28, 2024 | 7:39 PM IST
RCB VS KKR

शुक्रवार, 29 मार्च को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से होगा। दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतकर टॉप चार में जगह बनाने की होड़ में हैं। आरसीबी ने दो मैच खेले हैं, जबकि केकेआर ने केवल एक मैच खेला है।

आरसीबी ने अपना आखिरी मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था, रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल की थी। विराट कोहली ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था,और आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक ने तो जैसा समां ही बांध दिया।

केकेआर ने ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 209 रनों का लक्ष्य रखते हुए अपना पहला मैच जीता है। एसआरएच ने इस स्कोर को चेज करने में सब कुछ झोंक दिया, लेकिन केकेआर के युवा गेंदबाज हर्षित राणा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम ने 4 रन से जीत हासिल की।

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में, पिचें आमतौर पर सपाट होती हैं और बल्लेबाजों के लिए मददगार होती हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है। चूंकि दोनों टीमों के पास पावर हिटर हैं, इसलिए हम एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं, साथ ही यहां चेज की संभावना भी अधिक होगी।

मौसम का मिजाज

मैच की शुरुआत में बेंगलुरु का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा लेकिन बाद में धीरे-धीरे 26 डिग्री तक ठंडा हो जाएगा। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है और नमी 41% से नीचे रहेगी।

आरसीबी बनाम केकेआर हेड टू हेड (पिछले 5 मैच)

2023- केकेआर 21 रन से जीती

2023- केकेआर 81 रन से जीती

2022- आरसीबी 3 विकेट से जीती

2021- केकेआर 4 विकेट से जीती

2021- केकेआर 9 विकेट से जीती

आरसीबी की फुल टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान

केकेआर की फुल टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क , अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन

IPL 2024, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेइंग 11, लाइव टॉस का समय, लाइव स्ट्रीमिंग, प्रसारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सातवें मैच में कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी?

IPL 2024 के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

सोमवार (25 मार्च) को RCB बनाम KKR लाइव टॉस किस समय होगा?

IPL 2024 में RCB बनाम KKR का लाइव टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

25 मार्च को RCB बनाम KKR लाइव मैच कितने बजे शुरू होगा?

बैंगलोर बनाम कोलकाता लाइव मैच 26 मार्च को बैंगलोर के एम चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल RCB बनाम KKR IPL 2024 मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

भारत में RCB बनाम KKR IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

जियो सिनेमा भारत में RCB बनाम KKR IPL मैच को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा।

First Published - March 28, 2024 | 7:39 PM IST

संबंधित पोस्ट