facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर

IPL 2024: RCB vs CSK – बड़ा मुकाबला कल, प्लेऑफ की रेस में कौन करेगा बाजी? जानें हेड-टू-हेड और पिच रिपोर्ट

RCB vs CSK: फैंस एक रोमांचक मैच की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि प्लेऑफ में सिर्फ एक जगह बची है और दोनों टीमें क्वालीफाई करने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करना चाहेंगी।

Last Updated- May 17, 2024 | 8:05 PM IST
RCB vs CSK

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच 18 मई को खेला जाएगा। फैंस एक रोमांचक मैच की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि प्लेऑफ में सिर्फ एक जगह बची है और दोनों टीमें क्वालीफाई करने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करना चाहेंगी।

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

यह मैच 18 मई को शनिवार शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

RCB और CSK का आईपीएल 2024 मैच प्रिव्यू – मैच 68

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लगभग क्वालीफायर मैच जैसा है। जो टीम जीतेगी, वो प्लेऑफ में जगह बना लेगी, बशर्ते उनका नेट रन रेट अच्छा हो। फिलहाल चौथे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 13 मैचों में से 7 जीते हैं।

वहीं दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने 13 मैचों में से 6 जीते हैं और 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। उनका नेट रन रेट +0.387 है।

दोनों टीमें अभी भी आईपीएल 2024 के आखिरी प्लेऑफ स्थान के लिए संघर्ष कर रही हैं। आरसीबी की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन बीच सीजन में जीत की लय हासिल करने के बाद उनके पास क्वालीफाई करने का मौका है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। खिलाड़ियों के चोटिल होने, राष्ट्रीय टीम की ड्यूटी के लिए स्वदेश लौटने और प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलावों से उन्हें परेशानी हुई है।

Also Read: IPL 2024: RCB-CSK मैच पर मंडराया बारिश का खतरा, अगर मैच धुला तो कौन पहुंचेगा प्लेऑफ में?

बारिश के पूर्वानुमान ने इस मैच के रोमांच को और बढ़ा दिया है। अगर मैच बारिश में धुल जाता है, तो सीएसके प्लेऑफ में पहुंच जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, आरसीबी को जीत के लिए कम से कम 18 रन से जीतना होगा या लगभग 11 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा करना होगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB: विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस, महीपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, करण शर्मा।
CSK: रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्षणा, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे।

RCB vs CSK: आमने-सामने का प्रदर्शन

  • अब तक हुए 32 मुकाबलों में से चेन्नई 21-10 से आगे है।
  • रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि चेन्नई को सिर्फ एक जीत प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चाहिए, जबकि बेंगलुरु को क्वालीफाई करने के लिए बड़े अंतर से जीतना होगा।

मौसम और पिच

  • बेंगलुरु में मैच के दिन बारिश होने की वजह से देरी हो सकती है।
  • मैच में बारिश होने की 78% संभावना है।
  • एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है। इसकी सपाट पिच और छोटी बाउंड्रीज़ गेंदबाजों के लिए चुनौती होंगी।
  • पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा रन बनाना आसान होता जाएगा।
  • हालांकि आमतौर पर बल्लेबाज हावी रहते हैं, फिर भी तेज गेंदबाजों के लिए नई गेंद से शुरुआत में प्रभाव डालने का मौका होगा।
  • RCB vs CSK मैच में बहुत सारे रन बनने की संभावना है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का चुनाव कर सकती है।

First Published - May 17, 2024 | 8:05 PM IST

संबंधित पोस्ट