facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

IPL 2024 Playoffs: पहले क्वालीफायर में KKR की SRH से भिड़ंत; एलिमिनेटर 1 में RCB का RR से सामना, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

IPL 2024 में क्वालिफाई करने वाली 4 टीमों में से आरसीबी (RCB) एकमात्र ऐसी टीम है जिसने आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।

Last Updated- May 20, 2024 | 5:57 PM IST
IPL Auction

IPL 2024 Qualifiers: आईपीएल 2024 का लीग चरण रविवार को समाप्त हो गया और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली सभी 4 टीमों के लिए आईपीएल ट्रॉफी का मंच तैयार है। लीग चरण में अपने 14 मैचों में से 10 जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

इस बीच, सीज़न की शानदार शुरुआत करने वाली राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले 4 मैचों में हार से आईपीएल के पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) में तीसरे स्थान पर खिसक गई जबकि सं राइजर्स हैदराबाद (SRH) दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हराकर प्लेऑफ की रोमाचंक रेस में जगह बना ली। इस साल क्वालिफाई करने वाली 4 टीमों में से आरसीबी एकमात्र ऐसी टीम है जिसने आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी इस साल अपने इस रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी।

*आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली टीमें

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

*आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ मैचों का वेन्यू

चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम

*आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ का पूरा शेड्यूल और मैच का समय

IPL 2024 playoffs full schedule, format and match timings
Matches Teams Date Time Venue
Qualifier 1 KKR vs SRH 21st May 19:30:00 Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Eliminator RCB vs RR 22nd May 19:30:00 Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
Qualifier 2 क्वालीफायर 1 में हारी हुई टीम vs एलिमिनेटर की विजेता टीम  24th May 19:30:00 MA Chidhambaram Stadium, Chennai
Final क्वालीफायर 1 की विजेता vs एलिमिनेटर की विजेता टीम 26th May 19:30:00 MA Chidhambaram Stadium, Chennai

*IPL 2024 प्लेऑफ़ का शेड्यूल, वेन्यू और लाइव टेलीकास्ट समेत स्ट्रीमिंग

-कब शुरू होंगे आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़?

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ 21 मई को शुरू होंगे, जिसमें पहले क्वालीफायर में KKR और SRH आमने-सामने होंगी।

-आईपीएल 2024 का फाइनल किस तारीख को होगा?

क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 के विजेता टीम के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

-कहां देखें आईपीएल क्वालीफायर ?

स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ (IPL 2024 Playoffs) और फाइनल का टेलीविजन पर लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा। जबकि जियो सिनेमा वेबसाइट और एप्लिकेशन पर आईपीएल 2024 फाइनल और प्लेऑफ़ का सीधा प्रसारण करेगा।

First Published - May 20, 2024 | 5:57 PM IST

संबंधित पोस्ट