facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

IND vs NZ : वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के ‘खतरे’ से निपटने के लिये अनुभव पर भरोसा : कोंवे

न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ ICC टूर्नामेंटों के नॉकआउट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

Last Updated- November 13, 2023 | 4:42 PM IST
IND vs ENG, WC 2023 Preview: Difficult for England to crack down on India's Ashwamedhi campaign

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे ने कहा है कि बुधवार को यहां वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के ‘खतरे’ से निपटने के लिये उनकी टीम को अपने सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर भरोसा है। न्यूजीलैंड 45 मैचों के लीग दौर के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहा। उनका भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को हराया था

न्यूजीलैंड की टीम ने 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत को हराया था। कोंवे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘‘हम सभी को पता है कि भारतीय टीम कितनी खतरनाक है। वह लय में है और काफी मजबूत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम इस चुनौती के लिये तैयार हैं। सेमीफाइनल में मेजबान के खिलाफ खेलना रोमांचक होगा। हमें पता है कि वह खतरनाक है लेकिन हम भी तैयार हैं।’’

Also read: Ind vs Ned: कुलदीप और जडेजा के खिलाफ खेलकर काफी कुछ सीखा , कहा डच बल्लेबाज निदामानुरू ने

न्यूजीलैंड को अपने सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर भरोसा

कोंवे ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये एक और खास मौका है। हमारे पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जो इन हालात का सामना पहले भी कर चुके हैं। हमें उनके अनुभव पर भरोसा है। हमारा लक्ष्य वर्ल्ड कप फाइनल खेलना है और हम उससे एक जीत दूर है। हम अच्छा क्रिकेट खेलते रहेंगे।’’

न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष तीन बल्लेबाजों में हैं। उन्होंने अब तक तीन शतक और दो अर्धशतक समेत 565 रन बनाये हैं। कोंवे ने कहा, ‘‘रचिन के लिये यह शानदार वर्ल्ड कप रहा है। हम सभी को पता है कि वह कितना अच्छा खिलाड़ी है। वर्ल्ड कप में इस तरह का प्रदर्शन बेहतरीन है।’’

First Published - November 13, 2023 | 4:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट