facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

IND vs ENG 3rd Test: भारत की पहली पारी 445 रन पर सिमटी, रोहित शर्मा और जडेजा ने जड़ी सेंचुरी

पहली पारी में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के बाद जडेजा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा और वो पहले ही दिन आउट हो गए थे।

Last Updated- February 16, 2024 | 1:49 PM IST
Third Test - India v England

IND vs ENG Test Match: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 445 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रविंद्र जडेजा ने 112 रन की पारी खेली।

इसके अलावा अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमश: 62 और 46 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने चार जबकि रेहान अहमद ने दो विकेट चटकाए।

अंत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी 30 रनों की अहम साझेदारी निभाई जिससे टीम इंडिया को 450 रन के करीब पहुंचने में मदद मिली।
बुमराह ने अच्छी पारी खेलते हुए 26 रन बनाये जबकि दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन 37 रन बना कर आउट हुए।

दूसरे दिन के पहले ही घंटे में आउट हुए कुलदीप और जडेजा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले घंटे में अपने रात के बल्लेबाजों रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव को खो दिया।

पहली पारी में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के बाद जडेजा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा और वो पहले ही दिन आउट हो गए थे।

टीम इंडिया को लगी 5 रनों की पेनल्टी

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की एक गलती की वजह से भारतीय टीम को 5 रनों की पेनल्टी लगी है। दरअसल अंपायर जोएल विल्सन ने अश्विन को पिच के बीच में दौड़ने के लिए चेतावनी दी और उसके बाद 5 पेनल्टी रन का संकेत दिया। इसका मतलब है कि इंग्लैंड अब अपनी पारी 5/0 से शुरू करेगा।

भारत को ये पेनल्टी रन इसलिए दिए गए क्योंकि कल टीम इंडिया को पिच के बीच में दौड़ने के लिए पहली चेतावनी दी जा चुकी थी। अंपायर ने यह चेतावनी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दी थी जो अंपायर से फैसले से नाखुश नजर आये थे।

बता दें कि पिच के बीच में दौड़ने पर पहले टीम को वार्निंग या चेतावनी दी जाती है और दूसरी बार ऐसा होने पर 5 रनों की पेनल्टी लगा दी जाती है।

First Published - February 16, 2024 | 1:49 PM IST

संबंधित पोस्ट