facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

ICC World Cup 2023, NZ vs BAN: विलियमसन ने वापसी पर खेली आकर्षक पारी, लेकिन क्या अंगूठे की चोट पड़ेगी आगे के मैचों पर भारी?

न्यूजीलैंड के कप्तान को उम्मीद है कि यह गंभीर नहीं होगी और अगले मैच से पहले वह फिट हो जाएंगे

Last Updated- October 14, 2023 | 9:35 AM IST
nz vs ban

केन विलियमसन ने वापसी पर 78 रन की शानदार पारी खेली लेकिन इस दौरान उनके हाथ के अंगूठे में चोट लग गई और न्यूजीलैंड के कप्तान को उम्मीद है कि यह गंभीर नहीं होगी और अगले मैच से पहले वह फिट हो जाएंगे।

विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के इस मैच में एहतियात के तौर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। न्यूजीलैंड ने इस मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड के सामने 246 रन का लक्ष्य था और उसने 42.5 ओवर में दो विकेट पर 248 रन बनाकर आसान की दर्ज की।

विलियमसन ने मैच के बाद कहा,‘‘मेरे अंगूठे में थोड़ी चोट लग गई थी जिससे मुझे बल्ला पकड़ने में मुश्किल हो रहा था। इसलिए मैं रिटायर हो गया। मैं कल इसका स्कैन कराऊंगा और उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा।’’

उन्होंने मैच के बारे में कहा,‘‘हमारे गेंदबाजों ने शुरू में शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद मैंने दो अच्छी साझेदारी निभाई और मैच को आखिर तक ले गया। यह शानदार अनुभव रहा। डेरिल मिशेल को इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना सुखद था।’’

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए जिसके कारण उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ा। इस वजह से पुरस्कार वितरण समारोह में उनकी जगह नजमुल हसन शंटो आए। उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया।

शंटो ने कहा,‘‘हमने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें पहले 15 ओवर की अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। हमारे शीर्ष कम के बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने होगी। नई गेंद से अतिरिक्त उछाल मिल रहा था लेकिन बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी।’’

First Published - October 14, 2023 | 9:35 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट