facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

ICC World Cup 2023, NZ vs BAN: विलियमसन ने वापसी पर खेली आकर्षक पारी, लेकिन क्या अंगूठे की चोट पड़ेगी आगे के मैचों पर भारी?

न्यूजीलैंड के कप्तान को उम्मीद है कि यह गंभीर नहीं होगी और अगले मैच से पहले वह फिट हो जाएंगे

Last Updated- October 14, 2023 | 9:35 AM IST
nz vs ban

केन विलियमसन ने वापसी पर 78 रन की शानदार पारी खेली लेकिन इस दौरान उनके हाथ के अंगूठे में चोट लग गई और न्यूजीलैंड के कप्तान को उम्मीद है कि यह गंभीर नहीं होगी और अगले मैच से पहले वह फिट हो जाएंगे।

विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के इस मैच में एहतियात के तौर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। न्यूजीलैंड ने इस मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड के सामने 246 रन का लक्ष्य था और उसने 42.5 ओवर में दो विकेट पर 248 रन बनाकर आसान की दर्ज की।

विलियमसन ने मैच के बाद कहा,‘‘मेरे अंगूठे में थोड़ी चोट लग गई थी जिससे मुझे बल्ला पकड़ने में मुश्किल हो रहा था। इसलिए मैं रिटायर हो गया। मैं कल इसका स्कैन कराऊंगा और उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा।’’

उन्होंने मैच के बारे में कहा,‘‘हमारे गेंदबाजों ने शुरू में शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद मैंने दो अच्छी साझेदारी निभाई और मैच को आखिर तक ले गया। यह शानदार अनुभव रहा। डेरिल मिशेल को इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखना सुखद था।’’

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भी क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए जिसके कारण उन्हें स्कैन के लिए जाना पड़ा। इस वजह से पुरस्कार वितरण समारोह में उनकी जगह नजमुल हसन शंटो आए। उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया।

शंटो ने कहा,‘‘हमने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें पहले 15 ओवर की अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। हमारे शीर्ष कम के बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने होगी। नई गेंद से अतिरिक्त उछाल मिल रहा था लेकिन बाद में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी।’’

First Published - October 14, 2023 | 9:35 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट