facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Highest Team scores in IPL: SRH ने बना डाला IPL का सबसे बड़ा स्कोर, ये रहे टूर्नामेंट के इतिहास के 5 सबसे बड़े टोटल

IPL Highest Score: सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस मैच में 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए और इस दौरान कुल 18 सिक्स लगे।

Last Updated- April 03, 2024 | 9:50 PM IST
heinrich klaasen
Courtesy: PTI

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आज गजब की बल्लेबाजी की और पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों को सांस लेने की फुरसत नहीं दी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस मैच में 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए और इस दौरान कुल 18 सिक्स लगे। यही वजह रही कि इस टीम ने आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टोटल बना डाला।

Also Read: KKR ने बना डाले 272 रन, टूटने से बाल-बाल बचा SRH का रिकॉर्ड, जानें IPL के टॉप 5 सबसे बड़े स्कोर

SRH ने 20 ओवर में 277/3 का स्कोर बनाया। उनकी तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में नाबाद 80, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 और ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं, एडेन मारक्रम 28 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाजों में सबसे महंगे डेब्यूटंट मफाका रहे। उन्होंने 4 ओवर में 66 रन खर्च किए। उनके गेराल्ड कोएट्जी ने 4 ओवर में 57 शम्स मुलानी ने2 ओवर में 33 रन खर्च किए।

इसके पहले आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम था। उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263/5 का स्कोर बनाया था। बहरहाल 11 साल बाद यह रिकॉर्ड टूट गया है। आईपीएल के इतिहास में पांच सबसे बड़े स्कोर कौन हैं, आइए नजर डालते हैं।

5. CSK vs RR

साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246/5 का स्कोर बनाया था। इस दौरान मुरली विजय ने शानदार 56 गेंदों में 127 रन बनाए थे। और इसी शतकीय पारी की बदौलत यह स्कोर बन पाया।

4. RCB vs GL

RCB ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच में 248/3 का स्कोर बनाया था। इस दौरान एबी डीविलियर्स ने 129 और विराट कोहली ने 109 रन बनाए थे।

3. LSG vs पंजाब किंग्स

साल 2023 में LSG ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 257/5 का स्कोर बनाया था। इस मैच में किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं जमाया। बल्कि मार्क स्टोयनिस 72 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। काइल मायर्स ने 54 रन बनाए।

2. RCB vs पुणे वॉरियर्स इंडिया

साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263/5 का स्कोर बनाया था। इस मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 175 रन की पारी खेली थी।

1. MI vs SRH

साल 2024 यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन का स्कोर बनाया। इस दौरान तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। उनकी तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों में नाबाद 80, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 और ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं, एडेन मारक्रम 28 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

First Published - March 27, 2024 | 9:34 PM IST

संबंधित पोस्ट