facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

Hardik Pandya ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

हार्दिक ने यह भी पुष्टि की कि वह इस सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करेंगे। चोट की चिंताओं के कारण पहले पिछले कुछ समय से केवल बल्लेबजी ही कर रहे थे।

Last Updated- March 18, 2024 | 3:57 PM IST
Hardik Pandya/Rohit sharma

IPL 2024 : हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की नए कप्तान के रूप में नियुक्ति के साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक नए युग में प्रवेश करने जा रही है। पंड्या मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह लेंगे।

यह रोहित ही थे जिनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक बन गई। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल की हिस्टरी में पांच खिताब जीते है।

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या ने कप्तानी में चेंज को लेकर हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (MI) के मैनेजमेंट ने कप्तानी से हटा दिया था जिसके बाद टीम में सदस्यों में अन-बन की रिपोर्ट्स सामने आई थी।

हालांकि, इस मामले पर पंड्या ने अपनी बात रखी है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें अपने और रोहित के बीच कुछ भी अजीब होने की उम्मीद नहीं है। पंड्या ने यह जवाब इतने साल तक और भारतीय टीम में रोहित की कप्तानी में खेलने के बाद अब खुद कप्तानी करने के सवाल को लेकर दिया।

मुंबई इंडियंस में वापस आना एक अद्भुत एहसास : पंड्या

ऑल-राउंडर ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी के सवाल पर कहा, “वापस आना एक अद्भुत एहसास है। 2015 के बाद से मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वह इसी यात्रा के जरिये से हुआ है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक ​​पहुंचूंगा।”

कप्तानी में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर ऑलराउंडर ने कहा, ”रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं जिससे मुझे मदद मिलती है। मुंबई इंडियंस ने जो हासिल किया है, वह उनके नेतृत्व में हासिल किया है और मैं इसे आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा। मैंने पूरा करियर उनकी कप्तानी में खेला है और मुझे पता है कि उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा।”

आईपीएल में गेंदबाजी करते दिखेंगे पंड्या

हार्दिक ने यह भी पुष्टि की कि वह इस सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करेंगे। चोट की चिंताओं के कारण पहले पिछले कुछ समय से केवल बल्लेबजी ही कर रहे थे। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने थोड़ी-बहुत गेंदबाजी की थी।

उन्होंने कहा, “मैं गेंदबाजी करूंगा। मैं फैंस की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन मैं केवल ऐसी चीजों को ही कंट्रोल करूंगा जिन्हें मैं कर सकता हूं। मैं फैंस का सम्मान करता हूं लेकिन मैं इस पर ध्यान केंद्रित करूंगा कि मैं (कप्तान के रूप में) क्या कर सकता हूं।”

दो महीने पहले हुई थी रोहित -पंड्या की बात

यह पूछे जाने पर कि क्या कप्तानी बदलने के बाद से उनकी रोहित से बातचीत हुई है, हार्दिक ने कहा कि कोई ठोस बातचीत संभव नहीं हो पाई है क्योंकि हिटमैन क्रिकेट के सिलसिले में लगातार ट्रैवल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे रोहित से बात करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला क्योंकि वह दौरे पर हैं। जब वह टीम के साथ जुड़ेंगे तो मैं निश्चित रूप से उनसे बात करूंगा।”

First Published - March 18, 2024 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट