चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले मंगलवार को यहां पहुंचे। मौजूदा चैंपियन चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की है जिसमें धोनी गाड़ी से बाहर निकल रहे हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल अपना पांचवा खिताब जीता था।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सत्र धोनी का एक खिलाड़ी के रूप में अंतिम सत्र होगा। यह 42 वर्षीय खिलाड़ी पिछले वर्ष अधिकतर अवसरों पर अंतिम क्षणों में बल्लेबाजी के लिए उतरा। चेन्नई ने शनिवार को टूर्नामेंट से पहले का अपना अभ्यास सत्र शुरू किया।
जो खिलाड़ी अभी तक यहां पहुंचे हैं उनमें दीपक चाहर, रुतुराज गायकवाड़, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, शेख रशीद और निशांत सिंधु (ऑलराउंडर) शामिल हैं। चेन्नई आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलेगा।