facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

MI और SRH के बीच भिड़ंत आज; जानें क्या होगी प्लेइंग 11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी

SRH vs MI: मुंबई और हैदराबाद ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 22 आईपीएल (IPL) मैच खेले हैं। MI ने 12 और SRH ने 10 जीते हैं।

Last Updated- May 06, 2024 | 4:07 PM IST
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत से अपनी स्थिति मजबूत करने उतरेंगे सनराइजर्स, Sunrisers will look to strengthen their position with a win against Mumbai Indians

SRH vs MI, Today’s IPL Match: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 6 मई को मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 11 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। उन्होंने अपने पिछले 5 मैचों में से केवल एक ही मैच में जीत हासिल की है।

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने 10 में से 6 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद ने अपने पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है।

MI vs SRH: हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे

मुंबई और हैदराबाद ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 22 आईपीएल (IPL) मैच खेले हैं। MI ने 12 और SRH ने 10 जीते हैं। MI का सनराइजर्स के खिलाफ अब तक का हाईएस्ट स्कोर 246 है। SRH का MI के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 277 है।

इन दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 में मुंबई ने जीत हासिल की। इस साल 27 मार्च को SRH और MI की भिड़ंत हुई थी। हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को अपनी 23 गेंदों में 63 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला था। इस मैच में SRH ने पहली पारी में 277/3 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में 246/5 रन ही बना सकी थी।

MI vs SRH: संभावित प्लेइंग 11

MI: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा।

SRH: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

MI vs SRH: कैसा है पिच का मिजाज

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने के लिए जानी जाती हैं। पिच आमतौर पर सपाट रहती है और थोड़ा अतिरिक्त उछाल रहता है जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान हो जाता है।

हालांकि, वानखेड़े में खेला गया पिछला मैच अलग निकला। इस मैच में बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 19.5 ओवर में 169/10 रन बनाये थे जिसके जवाब में मुंबई 145 रन पर ही ढेर हो गई थी।

MI vs SRH: कैसा रहेगा मौसम

शाम को मुंबई में तापमान 29 डिग्री के आसपास रहेगा और यह फीलस लाइक के मामले में 35 डिग्री रहेगा। ह्यूमिडिटी का लेवल 76 प्रतिशत के आसपास रहेगा जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है।

First Published - May 6, 2024 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट