भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को बारबाडोस में खेले गए T20 World Cup के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर 17 साल बाद टी20 कप जीता है।
वहीं, भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साल 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था जबकि आखिरी वनडे वर्ल्ड कप पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2011 में जीता था।
इतने साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की जीत से गदगग बीसीसीआई ने टीम को 125 करोड़ रुपये का ईनाम देने का फैसला किया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने रविवार शाम एक्स पर पोस्ट किया, ”मुझे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई।”
भारत ने दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
टीम इंडिया ने सांसें रोक देने वाले रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले में हारी हुई बाजी को जीत में बदलकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी और 13 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नाचते (dance) हुई उठाई। भारत की इस जीत पर पूरी दुनिया झूमती हुई नजर आई। इजरायल से लेकर अमेरिका तक ने भारत को जीत की बधाई दी है।