जूम मीटिंग ऐप के संस्थापक एवं अरबपति एरिक यूआन और सिलिकन वैली के प्रख्यात उद्यम पूंजीपति बिल ताई ने रिटेल-टेक फर्म आरजू डॉटकॉम में निवेश किया है। बेंगलूर स्थित यह कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल प्रौद्योगिकी, परिचालन व्यवसायों का दायरा बढ़ाने और सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए करेगी। कंपनी पूरे देश में 20 से ज्यादा शहरों में परिचालन करती है।
आरजू भारत में यूआन का पहला निवेश है। बिल ताई को 22 आईपीओ के प्रबंधन का श्रेय हासिल है और वह ट्विटर, जूम वीडियो, विश डॉटकॉम, कैनवा, और कलरजेनोमिक्स जैसी कंपनियों में शुरुआती निवेशकों में शामिल रहे हैं। बिल ताई ने कहा, ‘आरजू को आपूर्ति शृंखला, वितरण, और लॉजिस्टिक में नेटवर्क दक्षता तैयार करने के लिए डेटा का इस्तेमाल कर स्टोरों के परिचालन के दक्षता के लिए जाना जाता है।’
आरजू की स्थापना फ्लिपकार्ट के पूर्व सहयोगियों और आईआईटी-खडग़पुर के पूर्व छात्र खुशनुद खान तथा रिशि राज राठौड़ द्वारा वर्ष 2018 में की गई थी। अपनी स्थापना के बाद से, आरजू ने 5,000 भागीदार स्टोरों को अपनी बिक्री बढ़ाने और बड़े विक्रेताओं तथा ऑनलाइन पोर्टलों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाया है।
खुशनुद खान ने कहा, ‘निवेश के अलावा, एरिक की उद्यम यात्रा और अनुभव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण बौद्घिक पूंजी साबित होगी। बिल ताई को शुरुआत में श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी स्टार्टअपों की पहचान करने और उनमें निवेश करने के लिए जाना जाता है।’ आरजू डॉटकॉम रिटेलरों को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने और आगे बढऩे में सक्षम बनाती है। उसका ‘गो स्टोर’ एकऐसा विशेष टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है जो ऑफलाइन रिटेलरों के लिए चयन, कीमत और आपूर्ति शृंखला तथा खरीदारी की बड़ी समस्याओं के लिए समाधान मुहैया कराता है।
