facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

सोशल मीडिया पर लगी Zomato की क्लास, हटाना पड़ा ‘लगान’ के कचरा को लेकर विज्ञापन वाला वीडियो

Last Updated- June 08, 2023 | 8:18 PM IST
Zomato

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर, फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने प्लास्टिक कचरे के कारण धरती की समस्याओं को उजागर करने के लिए एक विज्ञापन अभियान (advertisement campaign) जारी किया। इस विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी।

विज्ञापन अभियान में अभिनेता आदित्य लखिया थे, जिन्होंने 2001 की फिल्म ‘लगान’ में ‘कचरा’ की भूमिका निभाई थी। वीडियो में, आदित्य लखिया को एक दीपक, कागज, पेपरवेट, वाटर कैन और कई तरह की जैकेट के रूप में दर्शाया गया है। वीडियो में दिख रहा टेक्स्ट यह बताता है कि इस प्रेम में जितनी चीजें दिख रही हैं, हर चीजों को बनाने के लिए कितने कचरा की जरूरत पड़ी थी।

सोशल मीडिया यूजर्स ने विज्ञापन की काफी आलोचना की। उनका कहना था कि इस विज्ञापन में, फिल्म में कचरा और बेहद कमजोर दलित कैरेक्टर्स के बीच तुलना की गई है।

विज्ञापन के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था, ‘Zomato ऑर्डर देने के लिए इस्तेमाल किए गए 100 प्रतिशत से अधिक प्लास्टिक को खुद से रीसायकल करता है, और इस वजह से बहुत सारा कचरा इकट्ठा होने से बच जाता है। हमारी 100 प्रतिशत प्लास्टिक-न्यूट्रल डिलीवरी पहल के तहत वित्त वर्ष 23 में 2 करोड़ किलोग्राम प्लास्टिक कचरे को रीसाइकल किया गया जिसका काफी बड़ा असर देखने को मिल सकता है।’

विज्ञापन में दिखाया गया कि कैसे Zomato पर्यावरण की मदद करने के तरीकों को अपना रहा है। कचरे को दिखाने के लिए, उन्होंने फिल्म के लखिया के कैरेक्टर का इस्तेमाल किया। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने दावा किया कि इस विज्ञापन को बनाते समय उनका इरादा बिल्कुल अच्छा था, लेकिन ऐसा लगता है कि इंटरनेट के एक वर्ग को इससे परेशानी देखने को मिली।

एक ट्विटर यूजर ने कहा कि हमें विश्वास है कि Zomato द्वारा विज्ञापन एक एकाएक नहीं आया था, बल्कि यह एक जानबूझकर और इरादे के साथ की गई दलितों के खिलाफ कार्रवाई थी। यूजर ने Zomato की आलोचना करते हुए उन्हें जातिवादी विचारधारा रखने वाला बताया।

बड़े पैमाने पर ऑनलाइन प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, Zomato ने विज्ञापन को हटा दिया और सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया जिसमें लिखा था, ‘विश्व पर्यावरण दिवस पर, हमारा इरादा प्लास्टिक कचरे की क्षमता और रीसाइक्लिंग के फायदों के बारे में हास्यपूर्ण तरीके (humorous way) से जागरूकता फैलाना था। बिना किसी गलत इरादे के ही शायद हमने कुछ कम्युनिटीज और व्यक्तियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो। हमने वीडियो हटा लिया है।’

First Published - June 8, 2023 | 8:12 PM IST

संबंधित पोस्ट