facebookmetapixel
Q3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारणPNB Q3FY26 Results: मुनाफा 11.6% बढ़कर ₹5,189 करोड़ के पार, ब्याज से होने वाली आय भी 3% बढ़ाराहत अब काफी नहीं! एक्सपर्ट की मांग: बजट में प्री-फंडेड क्लाइमेट इंश्योरेंस पॉलिसी पर सोचे सरकार₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद

Zomato Q4 results: जोमैटो के घाटे में आई कमी, राजस्व बढ़ा

Last Updated- May 19, 2023 | 10:19 PM IST
Zomato

फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने वित्त वर्ष 23 की मार्च तिमाही में अपने घाटे में पिछली तिमाही के मुकबले और साथ ही पिछले साल के मुकाबले में भी कमी दर्ज की है। फूड एग्रीगेटर का समेकित घाटा वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में कम होकर 187.6 करोड़ रुपये रह गया है, जो एक तिमाही पहले 346.6 करोड़ रुपये और पिछले साल की इसी अवधि में 359.7 करोड़ रुपये था।

संपूर्ण वित्त वर्ष 23 में जोमैटो ने अपना घाटा कम करके 971 करोड़ रुपये कर दिया, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,225.5 करोड़ रुपये था।

गुरुग्राम की इस खाद्य वितरण कंपनी का परिचालन से राजस्व इस तिमाही में 2,056 करोड़ रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही में 1,948.2 करोड़ रुपये और एक साल पहले इसी अवधि में 1,211.8 रुपये था।

फर्म का कुल खर्च कुछ कम होकर 2,431 रुपये रह गया, जो पिछली तिमाही में 2,485.3 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,701.7 करोड़ रुपये था।

जोमैटो का एबिटा घाटा तीसरी तिमाही के दौरान 265 करोड़ रुपये था, जो चौथी तिमाही में घटकर 175 करोड़ रुपये रह गया।

First Published - May 19, 2023 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट