facebookmetapixel
तीसरी तिमाही में भारत में वेंचर फंडिंग धीमी रही, 120 अरब डॉलर पर पहुंचीभारत में केवल 1.8% निवेशक ही इक्विटी डेरिवेटिव्स में सक्रिय, ज्यादातर केवल कैश सेगमेंट में लेते हैं भागInfosys ने ₹18,000 करोड़ के बायबैक की घोषणा की, छोटे और MF निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदाWazirX 24 अक्टूबर से फिर से शुरू करेगा ट्रेडिंग, पहले 30 दिनों तक यूजर्स से नहीं लेगा कोई फीसQ2 में बड़े बैंकों की कॉरपोरेट लोन बुक में जबरदस्त उछाल, HDFC-एक्सिस ने दिखाया मजबूत ग्रोथ ट्रेंड‘ओवर द काउंटर’ डेरिवेटिव लेनदेन के लिए 1 अप्रैल 2026 से UTI अनिवार्य, भारतीय रिजर्व बैंक का प्रस्तावFY26 में पंजाब नैशनल बैंक का 4 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट ऋण बुक हासिल करने का लक्ष्य: अशोक चंद्रासरकारी प्रतिभूतियों और विदेशी मुद्रा लेन-देन में लगातार बढ़ोतरी, रुपये डेरिवेटिव्स और CCIL ने भी तोड़ा रिकॉर्डडिजिटल भुगतान में UPI का दबदबा जारी, 2025 की पहली छमाही में 85% हुआ लेनदेनवैल्यू और कॉन्ट्रा फंड्स में पांच साल के लिए करें निवेश, सितंबर में इनफ्लो 84.7% बढ़ा

Zomato Q4 results: जोमैटो के घाटे में आई कमी, राजस्व बढ़ा

Last Updated- May 19, 2023 | 10:19 PM IST
Zomato

फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने वित्त वर्ष 23 की मार्च तिमाही में अपने घाटे में पिछली तिमाही के मुकबले और साथ ही पिछले साल के मुकाबले में भी कमी दर्ज की है। फूड एग्रीगेटर का समेकित घाटा वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में कम होकर 187.6 करोड़ रुपये रह गया है, जो एक तिमाही पहले 346.6 करोड़ रुपये और पिछले साल की इसी अवधि में 359.7 करोड़ रुपये था।

संपूर्ण वित्त वर्ष 23 में जोमैटो ने अपना घाटा कम करके 971 करोड़ रुपये कर दिया, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,225.5 करोड़ रुपये था।

गुरुग्राम की इस खाद्य वितरण कंपनी का परिचालन से राजस्व इस तिमाही में 2,056 करोड़ रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही में 1,948.2 करोड़ रुपये और एक साल पहले इसी अवधि में 1,211.8 रुपये था।

फर्म का कुल खर्च कुछ कम होकर 2,431 रुपये रह गया, जो पिछली तिमाही में 2,485.3 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,701.7 करोड़ रुपये था।

जोमैटो का एबिटा घाटा तीसरी तिमाही के दौरान 265 करोड़ रुपये था, जो चौथी तिमाही में घटकर 175 करोड़ रुपये रह गया।

First Published - May 19, 2023 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट