फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने वित्त वर्ष 23 की मार्च तिमाही में अपने घाटे में पिछली तिमाही के मुकबले और साथ ही पिछले साल के मुकाबले में भी कमी दर्ज की है। फूड एग्रीगेटर का समेकित घाटा वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में कम होकर 187.6 करोड़ रुपये रह गया है, जो एक तिमाही पहले 346.6 करोड़ रुपये और पिछले साल की इसी अवधि में 359.7 करोड़ रुपये था।
संपूर्ण वित्त वर्ष 23 में जोमैटो ने अपना घाटा कम करके 971 करोड़ रुपये कर दिया, जो पिछले वित्त वर्ष में 1,225.5 करोड़ रुपये था।
गुरुग्राम की इस खाद्य वितरण कंपनी का परिचालन से राजस्व इस तिमाही में 2,056 करोड़ रुपये रहा, जो तीसरी तिमाही में 1,948.2 करोड़ रुपये और एक साल पहले इसी अवधि में 1,211.8 रुपये था।
फर्म का कुल खर्च कुछ कम होकर 2,431 रुपये रह गया, जो पिछली तिमाही में 2,485.3 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,701.7 करोड़ रुपये था।
जोमैटो का एबिटा घाटा तीसरी तिमाही के दौरान 265 करोड़ रुपये था, जो चौथी तिमाही में घटकर 175 करोड़ रुपये रह गया।