facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Paytm के मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को खरीद सकता है Zomato, डील के पीछे की ये है कहानी

डील सफल होने पर, पेटीएम को यात्रा (travel), सौदों (deals) और कैशबैक (Cash backs) पर अपना ध्यान केंद्रित करने की अनुमति मिलेगी।

Last Updated- June 16, 2024 | 2:59 PM IST
Paytm in talks with Zomato to sell its movie & event ticketing business

पेटीएम (Paytm) अपनी फिल्म और इवेंट टिकटिंग बिजनेस को बेचने के लिए फूड डिलिवर करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) के साथ बातचीत कर रही है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से बताया कि संकट से जूझ रही फिनटेक कंपनी कमजोर बिक्री के बीच पुनरुद्धार की रणनीति बना रही है।

रिपोर्ट में सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पेटीएम, जिसे आधिकारिक तौर पर वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता है, और ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के बीच चर्चा एडवांस स्टेज में है। हालांकि इस डील के लिए अन्य दावेदार भी हैं। सूत्रों ने कहा, बातचीत चल रही है और कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने पिछले महीने अपने पहले बिक्री गिरावट की सूचना दी और गैर-प्रमुख संपत्तियों को कम करने का वादा किया। इसके साथ ही नौकरी में कटौती की चेतावनी भी दी, जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर नियामक कार्रवाई के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई है, जिससे फिनटेक के व्यापार का अधिकांश हिस्सा प्रभावित हुआ है और इसे ऋणदाताओं के साथ नई साझेदारी बनाने के लिए मजबूर किया है।

पेटीएम, PPBL को नियंत्रित नहीं करता है लेकिन इस साल की शुरुआत में केंद्रीय बैंक के कदम से पहले डिजिटल वॉलेट और भुगतान ट्रैफ़िक के लिए उस पर निर्भर था। पेटीएम और जोमैटो ने नियमित व्यावसायिक घंटों के बाहर टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।

Also read: बजट में निचले स्लैब के लोगों के लिए आयकर राहत के उपाय जरूरी : CII

पेटीएम अपनी मूवी और इवेंट टिकटिंग बिजनेस के लिए अलग से आंकड़े प्रकाशित नहीं करता है। इसने वित्तीय वर्ष में मार्च 2024 तक अपने मार्केटिंग सेवा बिजेस में 17.4 अरब रुपये की वार्षिक बिक्री दर्ज की, जिसमें मूवी और इवेंट के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड मार्केटिंग और गिफ्ट वाउचर भी शामिल हैं।

डील सफल होने पर, पेटीएम को यात्रा (travel), सौदों (deals) और कैशबैक (Cash backs) पर अपना ध्यान केंद्रित करने की अनुमति मिलेगी। यह ऐसे बिजनेस है, जो इसके व्यापारी आधार को विस्तृत करने और अपनी खुद की बिक्री को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

वहीं, दूसरी तरफ यह डील जोमैटो को अपने डिजिटल बिजनेस को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में मदद कर सकती है। 2020 में, इसने उबर टेक्नोलॉजीज इंक की भारतीय खाद्य इकाई का अधिग्रहण किया था।

First Published - June 16, 2024 | 2:53 PM IST

संबंधित पोस्ट