facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

बंद होने जा रही है ZestMoney, 150 कर्मचारियों पर टूटा मुसीबत का पहाड़

रेगुलेटरी अनिश्चितता और कंपनी के नए मैनेजमेंट की ओर से बिजनेस को पूनर्जीवित करने के प्रयास का असफल होने के कारण स्टार्टअप ने यह फैसला लिया है।

Last Updated- December 06, 2023 | 10:48 AM IST
campus layoff
Representative Image

‘बाय नाउ और पे लेटर’ की फैसिलिटी देने वाला स्टार्टअप कंपनी जेस्टमनी (ZestMoney)ने कई दिक्कतों के कारण कंपनी को बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी के इस निर्णय से लगभग 150 एम्प्लॉई को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

क्यों बंद हो रही है कंपनी?

रेगुलेटरी अनिश्चितता और कंपनी के नए मैनेजमेंट की ओर से बिजनेस को पूनर्जीवित करने के प्रयास का असफल होने के कारण स्टार्टअप ने यह फैसला लिया है।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मंगलवार (5 दिसंबर)को कर्मचारियों के साथ एक टाउनहॉल बैठक में कंपनी को बंद करने की जानकारी दी। इस फैसले से बचे हुए 150 कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : सरकार मेट्रो स्टेशनों पर खोलेगी रिटेल स्टोर, डिस्काउंट रेट पर मिलेगा किचन का जरूरी सामान

500 लोग करते थे काम

3750 करोड़ रु की वैल्यूएशन वाली इस कंपनी में एक समय में 500 लोग काम करते थे। साल 2023 की शुरुआत में ही जेस्टमनी की मुश्किलें बढ़ने लगी थीं। वॉलमार्ट के ओनरशिप वाली फिनटेक फर्म फोनपे ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप की प्रस्तावित खरीदारी को रोकने का फैसला किया था।

जेस्टमनी में एक समय 500 लोग काम करते थे। जेस्टमनी की मुश्किलें 2023 की शुरुआत में ही शुरू हो गई थीं। जेस्टमनी ने खुद को बचाने के लिए वॉलमार्ट के ओनरशिप वाली फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) के साथ बातचीत शुरू की थी, लेकिन बाद में फोनपे ने कंपनी का अधिग्रहण करने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें : Rapido ने की तैयारी, अब कराएगी कार की भी सवारी

जानें किस कारण से नहीं हो पाई थी फोनपे से डील

ZestMoney और फोनपे के बीच डील 1667-2500 करोड़ रुपये की हो सकती थी। लेकिन दोनों पक्षों के बीच वैल्यूएशन और हाई डिफॉल्ट रेट को लेकर बात नहीं बन पाई थी। बता दें कि सितंबर 2021 में अंतिम फंडिंग राउंड के दौरान स्टार्टअप कंपनी जेस्टमनी की वैल्यूएशन 3750 करोड़ रुपये (तब 450 मिलियन डॉलर) थी।

कर्मचारियों को मिलेगी 2 महीने की अतिरिक्त सैलरी

कंपनी से निकाले जा रहे कर्मचारियों को ZestMoney ने 2 महीने की अतिरिक्त सैलरी और दूसरी जगह नौकरी दिलवाने में मदद करने का आश्वासन दिया है।

जानें जेस्टमनी के बारे में-

साल 2016 में कंपनी को लिजी चैपमैन, प्रिया शर्मा और आशीष अनंतरामन ने मिलकर शुरू किया था। जेस्टमनी एक ईएमआई और पे लेटर नेटवर्क ऑपरेट करता है। बता दें कि कंपनी के 27 लेंडिंग पार्टर्नस थे और इसने 10,000 ऑनलाइन ब्रांड्स और 75,000 ऑफलाइन स्टोर्स के साथ पार्टनरशिप कर रखी थी।

First Published - December 6, 2023 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट