facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Zepto जुटाएगी 31 करोड़ डॉलर, कंपनी का मूल्यांकन 5 अरब डॉलर के पार होने की उम्मीद

इस नए फाइनैंसिंग राउंड से Zepto की कुल फंडिंग लगभग 1 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी, जो तीन साल पुरानी इस कंपनी के लिए दो लगातार राउंड में जुटाई गई है।

Last Updated- August 12, 2024 | 4:58 PM IST
Zepto's food business licence cancelled in Dharavi

मुंबई की क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) अतिरिक्त 31 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए तैयार है, जिससे इसका मूल्यांकन 5 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। जो कि एक महीने पहले अपने आखिरी फंडिंग राउंड से 40 प्रतिशत की वृद्धि है। द इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इस नए फाइनैंसिंग राउंड से जेप्टो की कुल फंडिंग लगभग 1 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी, जो तीन साल पुरानी इस कंपनी के लिए दो लगातार राउंड में जुटाई गई है।

Zepto का फंडिंग राउंड 35 करोड़ डॉलर तक पहुंचने की संभावना

आगामी फंडिंग राउंड में प्रमुख निवेशकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें मार्स ग्रोथ कैपिटल (Mars Growth Capital) के साथ-साथ अमेरिका की जनरल कैटलिस्ट (General Catalyst) और अन्य मौजूदा निवेशकों भी शामिल है। बता दें कि Mitsubishi UFJ Financial Group Inc और इज़राइल की Liquidity Group एक साथ मिलकर मार्स ग्रोथ कैपिटल को मैनेज करती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्स ग्रोथ कैपिटल लगभग 5 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकता है, जबकि जनरल कैटलिस्ट लगभग 20 करोड़ डॉलर का योगदान दे सकता है। राउंड का कुल आकार 35 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है, जिसमें मौजूदा निवेशकों और कुछ हाई नेट वर्थ वाले खुदरा निवेशकों की भागीदारी शामिल हो सकती है।

Zepto 35 करोड़ डॉलर से ज्यादा की फंडिंग नहीं जुटा सकता

रिपोर्ट के अनुसार, फंडिंग की शर्तों में एक प्रतिबंध शामिल है, जो जेप्टो को पिछले फंडिंग राउंड के 90 दिनों के भीतर एक नए राउंड में 35 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाने से रोकता है, भले ही कंपनी का मूल्यांकन अधिक ही क्यों न हो। यह उपाय मौजूदा निवेशकों को उनकी हिस्सेदारी कम होने से बचाने के लिए बनाया गया है।

Also read: दो दिन में 43.97% चढ़े Ola Electric के शेयर, निगेटिव सेंटिमेंट के बावजूद लगा अपर सर्किट; अब क्या कह रहे एनालिस्ट्स

Zepto के बोर्ड में शामिल होंगे नीरज अरोड़ा

मार्स ग्रोथ कैपिटल, जिसने पहले जेटवर्क (Zetwerk) और एरुडिटस (Eruditus) जैसी भारतीय यूनिकॉर्न में निवेश किया है, जनरल कैटालिस्ट के साथ शामिल होगा, जिसने Cred में निवेश किया है। डील के हिस्से के रूप में, जनरल कैटलिस्ट के पार्टनर और व्हाट्सएप के पूर्व चीफ बिजनेस ऑफिसर, नीरज अरोड़ा, जेप्टो के बोर्ड में शामिल होंगे।

Zepto की कुल फंडिंग 1 अरब डॉलर हो जाएगी

जेप्टो ने जून के अंत में निवेशकों के एक समूह से 66.5 करोड़ डॉलर जुटाए, जिससे इसका मूल्यांकन पिछले साल अगस्त में 1.4 अरब डॉलर से बढ़कर 3.6 अरब डॉलर हो गया, जो कि दोगुने से भी ज्यादा है। एक साल में, जेप्टो के मूल्यांकन में 3.5 गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जो क्विक कॉमर्स की मांग में तेजी से वृद्धि के कारण संभव हुआ है। अब इस नए फंडिंग राउंड से जेप्टो की कुल फंडिंग लगभग 1 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी।

First Published - August 12, 2024 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट