facebookmetapixel
Cement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तक

फंड जुटाने की तैयारी कर रही Zepto, इस साल की बन सकती है भारत की पहली यूनिकॉर्न कंपनी

कंपनी ​Swiggy Instamart और Zomato सम​र्थित Blinkit के साथ प्रतिस्पर्धा करती है

Last Updated- July 12, 2023 | 9:38 PM IST
Fundraising
Business Standard

भारत जल्द ही इस साल अपनी पहली यूनिकॉर्न की शुरुआत देख सकता है। ​क्विक-कॉमर्स डिलिवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) फंड जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। जेप्टो को 10-मिनट डिलिवरी के अपने वादे के लिए जाना जाता है। इस सौदे से जेप्टो का मूल्यांकन एक अरब डॉलर के पार पहुंच जाएगा। एक अरब डॉलर से ज्यादा मूल्यांकन वाली कंपनी को ‘यूनिकॉर्न’ कहा जाता है।

मुंबई की यह फर्म सीरीज ई में 15 करोड़ डॉलर जुटाने की संभावना तलाश रही है, जिससे इसका मूल्यांकन 1.3 अरब डॉलर हो जाएगा। मीडिया में प्रका​शित खबरों के अनुसार, निवेश का नेतृत्व जेप्टो की मौजूदा निवेशक नेक्सस वेंचर्स पार्टनर्स की लिमिटेड पार्टनर (LP) स्टेपस्टोन ग्रुप के नेतृत्व में किया जाएगा। मौजूदा समय में जेप्टो का मूल्यांकन 90 करोड़ डॉलर है।

हालांकि कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कोष उगाही की बातचीत अभी शुरुआती दौर में है।

जेप्टो को इस संबंध में भेजे गए सवालों का जवाब नहीं मिला है।

सूत्रों का कहना है कि कंपनी के मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) आदित पलीचा मौजूदा समय में अमेरिका में हैं और उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि कंपनी को फिलहाल फंड की जरूरत नहीं है, लेकिन इस वर्ष अगस्त या सितंबर के दौरान कोष जुटाने पर विचार किया जा सकता है, हालांकि कितनी कोष उगाही की जाएगी, इसके बारे में उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया।

कंपनी ​स्विगी इंस्टामार्ट, और जोमैटो सम​र्थित ​ब्लिंकइट के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

वर्ष 2021 में 44 यूनिकॉर्न का निर्माण हुआ, जबकि उसके बाद के वर्ष में यह संख्या 25 रही। 2022 की पहली छमाही के दौरान 19 कंपनियां यूनिकॉर्न का दर्जा हासिल करने में कामयाब रहीं। इस साल कोई भी स्टार्टअप अब तक 1 अरब डॉलर के मूल्यांकन का आंकड़ा पार नहीं कर सका है।

First Published - July 12, 2023 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट