IPO की तैयारी कर रही क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto $200 मिलियन से $250 मिलियन (20 से 25 करोड़ डॉलर) की सेकेंडरी ट्रांजेक्शन के जरिए फंड जुटाने की प्रक्रिया में है। इस प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। यह कदम कंपनी के इस साल लिस्टिंग (IPO) से पहले घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है। इस चर्चा का नेतृत्व एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और मौजूदा निवेशक मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज सहित अन्य कर रहे हैं।
एक सूत्र ने बताया, “$250 मिलियन (25 करोड़ डॉलर) में से करीब $200 मिलियन (20 करोड़ डॉलर) मूल्य के शेयर घरेलू निवेशकों को आवंटित किए जाएंगे। कंपनी में घरेलू हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए, अंतरराष्ट्रीय निवेशक अपनी न्यूनतम हिस्सेदारी बेच रहे हैं, जिससे लगभग $200 मिलियन (20 करोड़ डॉलर) का फंड तैयार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय निवेशक अपनी इक्विटी घरेलू निवेशकों को बेचेंगे।”
ये लेन-देन $5 बिलियन (500 करोड़ डॉलर) से अधिक के मूल्यांकन पर होने की उम्मीद है, जो पिछले फंडिंग राउंड के बराबर है। फिलहाल, घरेलू शेयरधारकों की हिस्सेदारी 30-33 प्रतिशत के आसपास है। फंड जुटाने के बाद इसमें 4-7 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, Zepto ने इसपर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वाई कॉम्बिनेटर द्वारा समर्थित इस कंपनी में जनरल कैटालिस्ट, एपिक कैपिटल एडवाइजर्स, स्टेपस्टोन ग्रुप, डीएसटी ग्लोबल और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स जैसे अंतरराष्ट्रीय निवेशक शामिल हैं।
इससे पहले बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ एक विशेष बातचीत में, Zepto के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आदित पलीचा ने शेयरहोल्डिंग और फंड जुटाने की योजनाओं के बारे में बताया था। यह बातचीत कंपनी द्वारा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के क्लेपॉन्ड कैपिटल और अन्य भारतीय निवेशकों से $350 मिलियन (35 करोड़ डॉलर) जुटाने के बाद हुई थी, जिससे और अधिक घरेलू शेयरधारक जुड़े।
पलीचा ने कहा, “फंड जुटाने के बाद हमारी कंपनी में घरेलू हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक हो गई है। मैं और मेरे सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा मिलकर कंपनी के लगभग 20 प्रतिशत हिस्से के मालिक हैं, और हम IPO के समय भी इतनी ही हिस्सेदारी अपने पास रखेंगे। हमारा अगला फंड जुटाने का प्लान नहीं है, लेकिन एक या दो तिमाही में ऐसा हो सकता है। हमारे पास अभी $1.3 बिलियन (130 करोड़ डॉलर) का कैश बैलेंस है, इसलिए हमें प्राइमरी कैपिटल की जरूरत नहीं है। हम ज्यादातर सेकेंडरी कैपिटल जुटाएंगे ताकि IPO से पहले और बेहतर घरेलू निवेशक हमारे साथ जुड़ सकें।”
इस बीच, Zepto के फंड जुटाने की खबर ने इसके लिस्टेड प्रतिद्वंद्वियों Zomato और Swiggy पर असर डाला है। विश्लेषकों के अनुसार, Zepto का यह नया फंड क्विक कॉमर्स क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को तेज कर सकता है और इसके दूसरी कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। आज Zomato के शेयर 5.6 प्रतिशत गिरकर 210 रुपये पर बंद हुए, जबकि Swiggy के शेयर 4.7 प्रतिशत गिरकर 335 रुपये पर बंद हुए। पिछले बंद के अनुसार, Zomato का मूल्यांकन 2.02 ट्रिलियन रुपये और Swiggy का 76,480 करोड़ रुपये था।