जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस (ZEEL) और Sony Pictures Networks India के प्रस्तावित विलय में अभी और समय लग सकता है। दरअसर, जी ने इस प्रस्तावित विलय को लेकर और वक्त मांगा है। विलय में देरी की खबर के बाद से ही आज यानी 18 दिसंबर को जी एंटरटेनमेंट के शेयर लुढ़क गए। शुरुआती कारोबार में ही शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया।
वहीं सुबह जी एंटरटेनमेंट का शेयर गिरावट के साथ बीएसई पर 270.15 रुपये पर खुला। तुरंत ही इसने पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत लुढ़का और 266.05 रुपये पर आ गया। हालांकि थोड़ी देर बार यह संभला और सुबह 11 बजे के करीब 275 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।
बता दें, एक दिन पहले ही ये खबर सामने आई थी कि जी एंटरटेनमेंट ने कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (CMEPL) के साथ अपने प्रस्तावित विलय की समय सीमा को बढ़ाने के लिए कहा है, पहले यह 21 दिसंबर 2023 तय थी। गौरतलब है कि CMEPL को पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के नाम से जाना जाता था।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, जी एंटरटेनमेंट ने प्रस्तावित विलय को पूरा करने की समय सीमा बढ़ाने के लिए कल्वर मैक्स और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) से संपर्क किया है। विलय के बाद क्रिएट होने वाली एंटिटी, भारत का सबसे बड़ा मीडिया समूह होगी।
ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने रविवार को जापान की सोनी कॉरपोरेशन से कहा कि वह ज़ी व सोनी इंडिया की विलय योजना को प्रभावी करने वाली जरूरी तारीख को आगे बढ़ाए। पहले दोनों कंपनियों के बीच विलय जोजना की समयसीमा 21 दिसंबर तय हुई थी।
ZEE व सोनी के बीच विलय के बाद बनने वाली कंपनी के प्रबंधन ढांचे पर बातचीत हो रही है और ज़ी के संस्थापक पुनीत गोयनका को विलय के बाद बनने वाली इकाई का प्रबंध निदेशक व सीईओ नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं।
संस्थापकों के पास अब ज़ी की 4 फीसदी हिस्सेदारी है और प्रवर्तक इकाइयों का कर्ज चुकता करने के लिए उन्हें अपनी हिस्सदारी घटानी पड़ी थी।
लेकिन मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सोनी विलय के बाद बनने वाली इकाई में गोनयका को एमडी नियुक्त करने को लेकर चिंतित है क्योंकि उनके खिलाफ नियामकीय जांच चल रही है। ब्लूमबर्ग ने यह खबर दी है।
ज़ी की तरफ से समयसीमा के विस्तार का अनुरोध उस घटनाक्रम के एक दिन बाद देखने को मिला है जिसमें ज़ी एंटरटेनमेंट के दो स्वतंत्र निदेशक कंपनी के बोर्ड में दोबारा नियुक्त नहीं हो पाए। सशा मीरचंदानी और विवेक मेहरा जरूरी मत पाने में नाकाम रहे।
कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में ये बातें कही है। शुक्रवार को ज़ी एंटरटेनमेंट का सेयर 8.9 फीसदी तक टूट गया था, इसकी वजह 21 दिसंबर की समयसीमा से पहले सौदे की भविष्यवाणी को लेकर कयास थी।