facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

SEBI के ऑर्डर के खिलाफ ज़ी एंटरटेनमेंट ने खटखटाया SAT का दरवाजा, खबर आते ही लुढ़के कंपनी के शेयर

यह खबर आते ही Zee Entertainment Enterprises के शेयर 6 फीसदी तक लुढ़क गए। निवेशक कंपनी का साथ छोड़ने लगे।

Last Updated- June 13, 2023 | 6:11 PM IST
Zee Entertainment

Zee Entertainment Enterprises के प्रोमोटर्स ने SEBI के आदेश के खिलाफ मंगलवार को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) का दरवाजा खटखटाया है।

मार्केट रेगुलेटर ने एस्सेल ग्रुप (Essel group) के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और ज़ी एंटरटेनमेंट के एमडी एवं सीईओ पुनीत गोयनका को प्रमुख पदों पर रहने से बैन कर दिया है।

सैट इस मामले में सुनवाई करने को लेकर 15 जून को फैसला लेगा। प्रोमोटर्स के वकीलों ने कहा कि सेबी ने आदेश जारी करने से पहले कारण बताओ नोटिस नहीं दिया था और न ही उन पर बैन लगाने की तत्काल आवश्यकता का कोई संकेत दिया था। उन्होंने कहा कि सेबी के इस आदेश के कारण कंपनी के स्टॉक्स बुरी तरह गिर गए हैं।

ज़ी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन आर गोपालन ने पहले कहा था कि बोर्ड आदेश की समीक्षा कर रहा है। उन्होंने एक बयान में कहा कि कंपनी का बोर्ड कंपनी के संस्थापक के रूप में सुभाष चंद्रा के महत्वपूर्ण योगदान और पुनीत गोयनका द्वारा प्रदर्शित विकास और मूल्य सृजन केंद्रित नेतृत्व को मान्यता देता है।

बता दें कि सेबी ने ज़ी एंटरटेनमेंट के फंड को दूसरी कंपनियों में लगाए जाने के मामले में उन्हें दोषी पाया है, जिसके बाद सेबी ने ये एक्शन लिया है। सेबी के मुताबिक, नियमों के कथित उल्लंघन के समय ज़ी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन चंद्रा और निदेशक गोयनका ने अहम प्रबंधकीय पद पर रहते हुए अपनी स्थिति का दुरुपयोग किया और अपने निजी लाभ के लिए कंपनी के कोष दूसरी कंपनियों में लगा दिया।

सेबी के कदम के बाद जी एंटरटेनमेंट के शेयर धड़ाम

यह खबर आते ही Zee Entertainment Enterprises के शेयर 6 फीसदी तक लुढ़क गए। निवेशक कंपनी का साथ छोड़ने लगे। कंपनी का शेयर 184.95 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में गिरकर 182.60 रुपये पर पहुंच गया।

First Published - June 13, 2023 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट