facebookmetapixel
₹1 लाख से ₹5 लाख की ट्रेडिंग! MTF पर Zerodha के नितिन कामथ की चेतावनी क्यों अहमSamco MF ने उतारा भारत का पहला एक्टिव मोमेंटम वाला मिड कैप फंड, SIP ₹250 से शुरू; क्या है इसमें खास?Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!

इनसॉल्वेंसी में जाने से बची Zee Entertainment, IndusInd Bank का बकाया चुकाया

Zee Entertainment को इंडसइंड बैंक का पूरा बकाया 30 जून तक चुकाना था।

Last Updated- July 03, 2023 | 3:51 PM IST
Zee Entertainment

Zee Entertainment Share Price: ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के लिए राहत की खबर। कंपनी ने इंडसइंड बैंक का पूरा बकाया चुका दिया है। नेशनल कंपनी लॉ अपीलीय ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) के उस ऑर्डर को खारिज कर दिया है, जिसके तहत Zee Entertainment को इनसॉल्वेंसी में डालने का फैसला लिया गया था। बता दें कि Zee Entertainment को इंडसइंड बैंक का पूरा बकाया 30 जून तक चुकाना था।

बकाया चुकाने की खबर आते ही Zee Entertainment के शेयरों में भी 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। आज दोपहर 12:14 बजे कंपनी के शेयर 2.76 फीसदी तेजी के साथ 182.25 रुपए पर ट्रेड करते दिखे। हालांकि, 1 महीने में कंपनी का शेयर 10.11% नीचे भी आया है।

बता दें कि इस साल मार्च में Zee Entertainment और IndusInd Bank के बीच समझौता हुआ था कि जो भी बकाया राशि या क्लेम हैं उन सभी की निपटारा 30 जून तक पूरा कर दिया जाएगा। अब जब ZEEL की तरफ से बकाया का भुगतान हो जाने के बाद, NCLAT ने NCLT के आदेश को रद्द कर दिया। इसका मतलब साफ है कि कंपनी को इनसॉल्वेंसी में नहीं भेजा जाएगा।

जानें पूरा मामला

इंडसइंड बैंक ने फरवरी में NCLT का दरवाजा खटखटाया था। बैंक ने NCLT से Zee Entertainment को इनसॉल्वेंसी में ले जाने की मांग की थी। बैंक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि Zee डेट सर्विस रिजर्व अकाउंट गारंटी एग्रीमेंट (DSAR) के तहत इंडसइंड बैंक द्वारा एस्सेल ग्रुप के सिटी नेटवर्क्स को दिए गए 150 करोड़ रुपए के लोन की गारंटर थी। कंपनी इस समझौते का सम्मान करने में विफल रही और 83 करोड़ रुपए के भुगतान पर बात अटक गई।

सोनी-Zee का मर्जर

अब जब ZEEL पर लटक रही इनसॉल्वेंसी की तलवार हट गई है, तो ऐसा माना जा रहा कि Zee Entertainment के लिए सोनी-Zee का मर्जर भी जल्द ही पूरा हो सकता है।

First Published - July 3, 2023 | 3:44 PM IST

संबंधित पोस्ट