यो बाय स्टार्क भारतीय रियल एस्टेट बाजार में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। पुणे में पंचशील रियेलटी के साथ एक बड़ी रिहायशी परियोजना पर काम कर रही है। इसी के साथ ही यो बाय स्टार्क कंपनी गुड़गांव, गोवा, बेंगलुरु और मुंबई में भी विस्तार की योजना बनारही है। अगले 4 से 5 सालों में होने वाले इस विस्तार के लिए कंपनी 1800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। फिलहाल कंपनी के 41 निर्माण परियोजनाएं विश्वभर में चल रही हैं, जिनकी लागत लगभग 40 हजार करोड़ रुपये है। कंपनी के चेयरमेन जॉन हिचकॉक्स का मानना है कि बड़े-बड़े घरों के लिए भारत और चीन दो बड़े रियल एस्टेट बाजार हैं।
