facebookmetapixel
₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तार

Year Ender 2023: बेहतर बिक्री, ग्रामीण मांग बढ़ने से FMCG सेक्टर के लिए अच्छा रहेगा नया साल

FMCG उद्योग को 2023 में चुनौतीपूर्ण साल का सामना करना पड़ा। इस दौरान त्योहारी मांग उम्मीद से कम रही।

Last Updated- December 24, 2023 | 6:52 PM IST
Reliance's high-margin strategy: Preparation to dominate the chips, namkeen and biscuits market Reliance की हाई-मार्जिन रणनीति: चिप्स, नमकीन और बिस्कुट बाजार में धाक जमाने की तैयारी

Year Ender 2023: ग्रामीण मांग में बढ़ोतरी, बिक्री में वृद्धि और अनुकूल जिंस कीमतों की वजह से देश का FMCG उद्योग नए साल में दहाई अंक में वृद्धि के लिए तैयार है। FMCG क्षेत्र में रोजमर्रा के इस्तेमाल वाली वस्तुएं शामिल हैं।

FMCG सेक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण रहा साल 2023

इस उद्योग को 2023 में चुनौतीपूर्ण साल का सामना करना पड़ा। इस दौरान त्योहारी मांग उम्मीद से कम रही। बारिश की कमी से ग्रामीण बाजार प्रभावित हुआ और बेमौसम बारिश ने पेय पदार्थों की बिक्री पर असर डाला। इसके अलावा ऊंची जिंस कीमतों ने भी बाजार को प्रभावित किया। हालांकि उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि अब पुनरुद्धार के संकेत दिखने लगे हैं।

Also read: Year Ender 2023: म्यूचुअल फंड उद्योग पटरी पर लौटा, संपत्ति आधार नौ लाख करोड़ रुपये बढ़ा

FMCG सेक्टर के लिए अच्छा रहेगा नया साल

भारत जैसे उभरते बाजार में इस क्षेत्र में उच्च वृद्धि की क्षमता है और 2024 के बेहतर साल साबित होने की उम्मीद है। इस दौरान कच्चे माल की कीमतें कम होने से घरेलू उपभोग और निजी उपभोग की वस्तुओं के साथ खाद्य व्यवसाय को भी लाभ होगा।

मैरिको के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सौगत गुप्ता ने कहा, ”हमें उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में प्रवेश करने के साथ मांग में सुधार होगा। FMCG कंपनियां नवाचार और प्रीमियम उत्पादों को आगे बढ़ाएंगी और ग्रामीण वितरण की गुणवत्ता बढ़ाने पर उल्लेखनीय निवेश किया जाएगा।”

Also read: Year Ender 2023: भारत बना हुआ है पसंदीदा निवेश गंतव्य, 2024 में FDI फ्लो बढ़ने की संभावना

महंगाई में नरमी से बढ़ेगी मांग

विश्लेषकों के अनुसार FMCG कंपनियां जिंस मुद्रास्फीति में नरमी के साथ लाभ मार्जिन में वृद्धि की उम्मीद कर रही हैं। ऐसे में ब्रांडिंग पर खर्च बढ़ेगा और प्रचार योजनाओं की वापसी होगी।

डाबर इंडिया के CEO मोहित मल्होत्रा ने कहा कि मुद्रास्फीति में नरमी के साथ 2023 में उपभोक्ता भावनाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, ”पुनरुद्धार के संकेत दिखाई दे रहे हैं, हालांकि ग्रामीण मांग अभी भी शहरी बाजारों से पीछे है। हमें उम्मीद है कि ग्रामीण बाजार नए साल में मजबूत पुनरुद्धार दर्ज करेंगे। हम पहले ही ग्रामीण और शहरी वृद्धि के बीच का फासला कम होते हुए देख रहे हैं। डाबर वृद्धि को गति देने के लिए शहरी और ग्रामीण, दोनों बाजारों पर ध्यान दे रही है।”

अग्रणी सलाहकार फर्म ईवाई इंडिया के राष्ट्रीय नेतृत्वकर्ता (उपभोक्ता उत्पाद और खुदरा कारोबार) अंग्शुमन भट्टाचार्य ने कहा कि शहरी इलाकों में FMCG क्षेत्र की वृद्धि जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि FMCG उद्योग में 10 प्रतिशत से अधिक और शहरी क्षेत्रों में इसके 12 प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद है।

First Published - December 24, 2023 | 6:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट