facebookmetapixel
42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

Xiaomi की सप्लायर कंपनी खोलेगी भारत में प्लांट, सस्ते 5G फोन का बढ़ेगा प्रोडक्शन

Xiaomi Inc. की सप्लायर Dixon Technologies India Ltd. भारत में एक बड़ी नई फैक्ट्री खोलने के लिए तैयार है, जिसकी वजह केंद्र सरकार का लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर है

Last Updated- September 15, 2023 | 12:16 PM IST
Xiaomi India

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi Inc.) की सप्लायर डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Dixon Technologies India Ltd. ) नई दिल्ली के बाहरी इलाके में एक बड़ी नई फैक्ट्री खोलने के लिए तैयार है। भारत चीनी टेक कंपनियों पर लोकल असेंबलिंग फर्म के साथ मिलकर काम करने करने के लिए दबाव डाल रहा है ऐसे में शाओमी की सप्लायर कंपनी नई फैक्ट्री खोलेगी।

छह फुटबॉल मैदानों के बराबर होगा प्लांट

मामले से परिचित लोगों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि डिक्सन फैक्टरी में तीन वर्षों में 4 अरब रुपये (48.2 मिलियन डॉलर) से ज्यादा का निवेश करेगी। फैक्टरी 300,000 वर्ग फुट से ज्यादा या छह फुटबॉल मैदानों के आकार में फैली हुई है और यह बड़े पैमाने पर Xiaomi स्मार्टफोन का प्रोडक्शन करेगी। सूत्रों ने कहा कि इस महीने के अंत में एक सरकारी अधिकारी द्वारा प्लांट का उद्घाटन किया जाना तय है।

Also Read: भारतीय IT Industry में मंदी का कोई असर नहीं

भारत दे रहा लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर जोर, चीन को पड़ रहा भारी

चीन की कंपनी Xiaomi को स्मार्टफोन असेंबलिंग के लिए डिक्सन के साथ साझेदारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि भारत चीनी कंपनियों पर मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिवाइस के डिस्ट्रीब्यूशन तक सब कुछ स्थानीयकृत (लोकलाइज) करने के लिए दबाव डाल रहा है। इसका मतलब है कि भारत में Xiaomi के पुराने सप्लायर भारत एफआईएच (Bharat FIH) और चीन की DBG टेक्नोलॉजी कंपनी (DBG Technology Co) के साथ कारोबार गंवाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि Bharat FIH ताइवान के फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी है।

हालांकि, Xiaomi और Dixon की तरफ से अभी तक इसके बारे में कोई जवाब नहीं आया है।

Also Read: Spicejet ने किया क्रेडिट सुइस को 15 लाख डॉलर का पेमेंट, 3% से ज्यादा चढ़े शेयर

क्यों गिर गई थी Xiaomi की भारत में बिक्री?

इस साल की शुरुआत में इसी तरह के कदम में, Xiaomi ने अपने ब्लूटूथ नेकबैंड इयरफोन बनाने के लिए भारत की ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Optiemus Electronics Ltd.) के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। इसके पहले शाओमी इसे चीन से आयात करती थी और भारत में बेचती थी।

Xiaomi एक समय भारत के स्मार्टफोन मार्केट में एक बेजोड़ लीडर थी, लेकिन कड़ी नियामक जांच का सामना करने और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का अत्यधिक विस्तार करने के बाद उसने अपनी ताकत खो दी। इसकी वजह यह भी रही कि इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो इतना बढ़ गया कि इसके कस्टमर भ्रमित होने लगे।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और दुनिया के सबसे बड़े फोन ब्रांडों के लिए यह एक मजबूत कंपटीशन वाला देश बन गया है। एक तरफ जहां Apple Inc. जैसे निर्माता दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में बिक्री बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, वहीं Xiaomi धीरे-धीरे रिकवरी पर दांव लगा रही है, क्योंकि वह लोकल लेवल पर किफायती 5G स्मार्टफोन पेश करना चाहती है।

Also Read: PC विनिर्माताओं को राहत के आसार! नई पंजीकरण व्यवस्था पर विचार कर रही सरकार

First Published - September 15, 2023 | 12:07 PM IST

संबंधित पोस्ट