महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्ट-अप्स ने 2022 के दौरान फंडिंग के मामले में कुल 4.3 अरब डॉलर जुटाए और यह ऐसे समय में हुआ है जब वैश्विक रूप से सभी क्षेत्रों के निवेश में गिरावट देखी जा रही थी। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Traxcn की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन स्टार्ट-अप्स ने एक साल पहले 4.9 अरब डॉलर जुटाए थे, जो कि 2020 की तुलना में सालाना आधार पर 91 फीसदी की वृद्धि थी।
भारतीय टेक इंडस्ट्री में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्ट-अप की हिस्सेदारी 8 फीसदी से अधिक है और फंडिंग कंपनियों में यह आंकड़ा 18 फीसदी से अधिक है। महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को फंडिंग करने वाले एक्टिव निवेशकों की संख्या में भी 2010 के बाद से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, फंडिंग के मामले में 2021 में सालाना आधार पर 42 फीसदी की तेज उछाल देखने को मिली।
भारत के शहरों में, बेंगलूरु में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप ने सबसे अधिक 11.3 अरब डॉलर की फंडिंग राशि जुटाई है, इसके बाद दिल्ली NCR में 5.7 अरब डॉलर और मुंबई में 3.5 अरब डॉलर जुटाए गए हैं।