facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Wipro Q3 results: ग्रॉस रेवेन्यू 14.4 फीसदी बढ़ा, एट्रिशन रेट में भी आई कमी

Last Updated- January 13, 2023 | 5:59 PM IST
Wipro Share price after q2 results

आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड की कुल आय (Gross revenue) करंट फाइनेंशियल ईयर के थर्ड क्वार्टर में सालाना आधार पर 14.4 फीसदी बढ़ गई।

विप्रो का कंसॉलिटेड नेट प्रॉफिट भी फाइनेंशियल ईयर की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत बढ़कर 3,053 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,969 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने BSE फाइलिंग में यह जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2022-23 के दौरान आईटी सेवाओं से उसका राजस्व 10.4 प्रतिशत बढ़ गया।

इसी के साथ कंपनी ने हरेक इक्विटी शेयर पर एक रुपये के इंटरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है। कंपनी की नेट इनकम 2022-23 के तीसरे क्वार्टर में सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत बढ़कर 3,050 करोड़ रुपये हो गई। ऑपरेटिंग मार्जिन 16.3 फीसदी रहा।

वहीं, पूरे साल के लिए आईटी सेवा बिजनेस से कंपनी को इनकम में 11.5 प्रतिशत से 12.0 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी की कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़ी

इसके अलावा कंपनी की कुल कर्मचारियों की संख्या अक्टूबर-दिसंबर 2022-23 क्वार्टर में कम होकर 258,744 रह गई। यह इससे पिछले फाइनेंशियल के इसी क्वार्टर में 259,179 थी।

हालांकि, कंपनी का एट्रिशन रेट पिछले क्वार्टर में कम होकर 21.2 प्रतिशत पर आ गया, जो  फाइनेंशियल ईयर के थर्ड क्वार्टर में 23 प्रतिशत पर था।

कंपनी के CFO जतिन दलाल ने कहा, “हमारा ऑपरेटिंग मार्जिन अब 16.3 प्रतिशत है, जो पिछले क्वार्टर से 1.20 फीसदी ज्यादा है। मार्जिन में यह बढ़ोतरी सैलरी में वृद्धि, प्रमोशन के जरिए कर्मचारियों में किए गए निवेश के चलते हुआ।”

First Published - January 13, 2023 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट