facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Wipro ने Capco के लिए Anne-Marie Rowland को नियुक्त किया CEO, कंसल्टिंग बिजनेस में है अहम रोल

Capco कंसल्टिंग बिजनेस में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए Wipro की सबसे बड़ा दांव मानी जाती है।

Last Updated- March 20, 2024 | 6:37 PM IST
Wipro share price

Capco CEO: IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो (Wipro) ने ऐनी-मैरी रोलैंड (Anne-Marie Rowland) को अपने लंदन हेडक्वार्टर वाली फर्म Capco (कैपको) का मुख्य कार्याधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। विप्रो ने 2021 में Capco का 1.45 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया था। Rowland वर्तमान में इंगलैंड और आयरलैंड में Capco (बिजनेस) की मैनेजिंग पार्टनर हैं। साथ ही साथ वह Capco की ग्लोबल लीडरशिप टीम की मेंबर भी हैं।

रोलैंड से पहले यानी अब तक कंपनी में सीईओ की भूमिका निभाने वाले लांस लेवी (Lance Levy) ने करीब एक दशक तक CEO के पद पर काम किया। अब वह रणनीतिक सलाहकार (Strategic Advisor) के रूप में एक नई भूमिका निभाएंगे और Capco के रणनीतिक दिशा और Wipro के लिए कंसल्टिंग स्ट्रेटेजी बनाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे।

कौन हैं Lance Levy, जानिये इनके बारे में

Wipro के CEO और प्रबंध निदेशक (MD) थिएरी डेलापोर्टे ने कहा, ‘Lance ने एक दशक से ज्यादा समय तक, Capco को शानदार नेतृत्व प्रदान किया है। उनके मार्गदर्शन में, Capco फुल टाइम ट्रांसफॉर्मेशन कंसल्टैंसी के क्षेत्र में लीडिंग इंडस्ट्री के रूप में सामने आई है और यह Wipro के लिए ग्रोथ के एक मुख्य पिलर का काम भी किया है।

जानिये Anne-Marie Rowland के बारे में

Rowland अब CEO के रूप में डेलापोर्टे को रिपोर्ट करेंगी और Wipro की कार्यकारी समिति (WEC) के मेंबर बनेंगी। Wipro ने कहा कि वह 14 साल पहले Capco में शामिल हुई थीं और उनके पास बिजनेस चेंज मैनेजमेंट, इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेंशन में कंसल्टिंग एक्सपर्टाइज है।

Capco में शामिल होने के बाद से, Wipro ने कहा कि Rowland ने कई एग्जिक्यूटिव रोल के जरिये Capco के बिजनेस के ग्रोथ में ‘अहम’ भूमिका निभाई है और अलग-अलग पदों पर कई सालों तक Capco की ग्लोबल लीडरशिप टीम में काम किया है।

नियुक्ति पर बयान देते हुए, Capco के वर्तमान CEO Levy ने कहा, ‘Capco एक अविश्वसनीय रूप से स्पेशल बिजनेस है, और मैं कंपनी का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, और उन सभी का बहुत आभारी हूं जिन्होंने कंपनी की स्थापना और विकास में इतनी अहम भूमिका निभाई है। विशेष रूप से हमारे वे लोग, जो हमारे ग्राहकों के लिए इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेशनल रिजल्ट्स के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए बिना थके प्रयास करते हैं।’

क्या है Capco, जानिये इसके बारे में

Capco अमेरिका, यूरोप और एशिया प्रशांत में फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स को डिजिटल, कंसल्टिंग और टेक्नोलॉजी सर्विस प्रदान कर रही है, और साथ ही साथ कंसल्टिंग बिजनेस में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए Wipro की सबसे बड़ा दांव रही है।

Rowland ने कहा, ‘हमारे ग्राहकों की जरूरतें तेजी से बदल रही हैं क्योंकि वे उभरती टेक्नोलॉजी और विकसित होते बिजनेस लैंडस्केप से आ रही चुनौतियों और अवसरों को पूरा करना चाहते हैं। Capco और Wipro, दोनों मिलकर एक विनिंग कॉम्बिनेशन हैं जो हमारे ग्राहकों की भविष्य की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक गहरी विशेषज्ञता (deep expertise), फोकस और स्केल प्रदान करते हैं।

First Published - March 20, 2024 | 6:37 PM IST

संबंधित पोस्ट