facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

विलमिंगटन ट्रस्ट ने दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्पाइसजेट के खिलाफ दर्ज कराया केस

विलमिंगटन ट्रस्ट, एयरकैसल की सहायक है, जिसने पिछले महीने ऐसा ही मामला NCLT में दर्ज कराया है

Last Updated- June 11, 2023 | 7:50 PM IST
Spicejet Q2FY26 results

स्पाइसजेट की विमान पट्टादाता में से एक विलमिंगटन ट्रस्ट (Wilmington Trust) ने विमानन कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए NCLT में मामला दर्ज कराया है। यह मामला बकाए का भुगतान न करने से जुड़ा है। इस मामले की पहली सुनवाई सोमवार को होगी।

विलमिंगटन ट्रस्ट, एयरकैसल (Aircastle) की सहायक है, जिसने पिछले महीने ऐसा ही मामला NCLT में दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान स्पाइसजेट ने कहा था कि एयरकैसल की याचिका में खामियां हैं, लिहाजा इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इसके परिणामस्वरूप NCLT ने 6 जून को एयरकैसल से कहा कि वह दो हफ्ते के भीतर इस पर जवाब दे।

रविवार को स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि विल​मिंगटन ट्रस्ट की मूल कंपनी एयरकैसल है। एयरकैसल की तरफ से पट्टे पर दिए गए चार विमानों के लिए अलग-अलग इकाई है। ऐसा ही एक विमान विलमिंगटन ट्रस्ट का है, जो एयरकैसल की सहायक है।

पिछले कुछ महीने से नकदी संकट का सामना कर रही स्पाइसजेट के बेड़े में एक जून को 64 विमान थे और यह जानकारी एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरिकम (Cirium) के आंकड़ों से मिली। इनमें से 30 विमान अभी खड़े हैं।

Also read: सौ गुना बढ़ा डिजिटल लेनदेन लेकिन कैश की धाक अब भी बरकरार

दोनों ही मामले दिवालिया संहिता 2016 की धारा 9 के तहत दर्ज कराए गए हैं, जिसमें कर्जदार से भुगतान न हासिल करने वाले परिचालक लेनदार को NCLT में कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए याचिका देने की इजाजत मिलती है।

भारतीय विमानन क्षेत्र अभी संकट से गुजर रहा है। गो फर्स्ट ने पिछले महीने दिवालिया आवेदन जमा कराया और 3 मई से विमानों का परिचालन बंद कर दिया। गो फर्स्ट ने नकदी संकट के लिए प्रैट ऐंड व्हिटनी (Pratt and Whitney) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इंजन आपूर्ति में देरी के कारण उसके आधे विमान खड़े हैं।

First Published - June 11, 2023 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट