facebookmetapixel
पीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचारOrkla India का IPO 29 अक्टूबर से खुलेगा, कीमत दायरा ₹695-730 प्रति शेयर और ₹1,667 करोड़ का OFSसोने में नौ सप्ताह की लगातार बढ़त टूटी, व्यापार तनाव में कमी के संकेतों के बीच कीमतों में गिरावटम्यूचुअल फंडों ने सिल्वर ETF फंड ऑफ फंड्स में निवेश पर लगी पाबंदी हटाईSEBI ने म्यूचुअल फंडों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में निवेश से रोका, निवेशकों के लिए अनिश्चितता बढ़ीCredit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में पैसा गंवा दिया? जानें कहां करें शिकायत और कैसे मिलेगा रिफंडटाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू की

विलमिंगटन ट्रस्ट ने दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्पाइसजेट के खिलाफ दर्ज कराया केस

विलमिंगटन ट्रस्ट, एयरकैसल की सहायक है, जिसने पिछले महीने ऐसा ही मामला NCLT में दर्ज कराया है

Last Updated- June 11, 2023 | 7:50 PM IST
SpiceJet successfully settles $23.39 million dispute with Aircastle, Wilmington Trust SpiceJet ने एयरकैसल, विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ 2.339 करोड़ डॉलर का विवाद सफलतापूर्वक सुलझाया

स्पाइसजेट की विमान पट्टादाता में से एक विलमिंगटन ट्रस्ट (Wilmington Trust) ने विमानन कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए NCLT में मामला दर्ज कराया है। यह मामला बकाए का भुगतान न करने से जुड़ा है। इस मामले की पहली सुनवाई सोमवार को होगी।

विलमिंगटन ट्रस्ट, एयरकैसल (Aircastle) की सहायक है, जिसने पिछले महीने ऐसा ही मामला NCLT में दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान स्पाइसजेट ने कहा था कि एयरकैसल की याचिका में खामियां हैं, लिहाजा इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इसके परिणामस्वरूप NCLT ने 6 जून को एयरकैसल से कहा कि वह दो हफ्ते के भीतर इस पर जवाब दे।

रविवार को स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि विल​मिंगटन ट्रस्ट की मूल कंपनी एयरकैसल है। एयरकैसल की तरफ से पट्टे पर दिए गए चार विमानों के लिए अलग-अलग इकाई है। ऐसा ही एक विमान विलमिंगटन ट्रस्ट का है, जो एयरकैसल की सहायक है।

पिछले कुछ महीने से नकदी संकट का सामना कर रही स्पाइसजेट के बेड़े में एक जून को 64 विमान थे और यह जानकारी एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरिकम (Cirium) के आंकड़ों से मिली। इनमें से 30 विमान अभी खड़े हैं।

Also read: सौ गुना बढ़ा डिजिटल लेनदेन लेकिन कैश की धाक अब भी बरकरार

दोनों ही मामले दिवालिया संहिता 2016 की धारा 9 के तहत दर्ज कराए गए हैं, जिसमें कर्जदार से भुगतान न हासिल करने वाले परिचालक लेनदार को NCLT में कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए याचिका देने की इजाजत मिलती है।

भारतीय विमानन क्षेत्र अभी संकट से गुजर रहा है। गो फर्स्ट ने पिछले महीने दिवालिया आवेदन जमा कराया और 3 मई से विमानों का परिचालन बंद कर दिया। गो फर्स्ट ने नकदी संकट के लिए प्रैट ऐंड व्हिटनी (Pratt and Whitney) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इंजन आपूर्ति में देरी के कारण उसके आधे विमान खड़े हैं।

First Published - June 11, 2023 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट