facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

विलमिंगटन ट्रस्ट ने दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्पाइसजेट के खिलाफ दर्ज कराया केस

विलमिंगटन ट्रस्ट, एयरकैसल की सहायक है, जिसने पिछले महीने ऐसा ही मामला NCLT में दर्ज कराया है

Last Updated- June 11, 2023 | 7:50 PM IST
SpiceJet successfully settles $23.39 million dispute with Aircastle, Wilmington Trust SpiceJet ने एयरकैसल, विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ 2.339 करोड़ डॉलर का विवाद सफलतापूर्वक सुलझाया

स्पाइसजेट की विमान पट्टादाता में से एक विलमिंगटन ट्रस्ट (Wilmington Trust) ने विमानन कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए NCLT में मामला दर्ज कराया है। यह मामला बकाए का भुगतान न करने से जुड़ा है। इस मामले की पहली सुनवाई सोमवार को होगी।

विलमिंगटन ट्रस्ट, एयरकैसल (Aircastle) की सहायक है, जिसने पिछले महीने ऐसा ही मामला NCLT में दर्ज कराया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान स्पाइसजेट ने कहा था कि एयरकैसल की याचिका में खामियां हैं, लिहाजा इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इसके परिणामस्वरूप NCLT ने 6 जून को एयरकैसल से कहा कि वह दो हफ्ते के भीतर इस पर जवाब दे।

रविवार को स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि विल​मिंगटन ट्रस्ट की मूल कंपनी एयरकैसल है। एयरकैसल की तरफ से पट्टे पर दिए गए चार विमानों के लिए अलग-अलग इकाई है। ऐसा ही एक विमान विलमिंगटन ट्रस्ट का है, जो एयरकैसल की सहायक है।

पिछले कुछ महीने से नकदी संकट का सामना कर रही स्पाइसजेट के बेड़े में एक जून को 64 विमान थे और यह जानकारी एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरिकम (Cirium) के आंकड़ों से मिली। इनमें से 30 विमान अभी खड़े हैं।

Also read: सौ गुना बढ़ा डिजिटल लेनदेन लेकिन कैश की धाक अब भी बरकरार

दोनों ही मामले दिवालिया संहिता 2016 की धारा 9 के तहत दर्ज कराए गए हैं, जिसमें कर्जदार से भुगतान न हासिल करने वाले परिचालक लेनदार को NCLT में कॉरपोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए याचिका देने की इजाजत मिलती है।

भारतीय विमानन क्षेत्र अभी संकट से गुजर रहा है। गो फर्स्ट ने पिछले महीने दिवालिया आवेदन जमा कराया और 3 मई से विमानों का परिचालन बंद कर दिया। गो फर्स्ट ने नकदी संकट के लिए प्रैट ऐंड व्हिटनी (Pratt and Whitney) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इंजन आपूर्ति में देरी के कारण उसके आधे विमान खड़े हैं।

First Published - June 11, 2023 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट