वाहन कंपनी ह्युंडै मोटर इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में चार प्रतिशत गिरकर 1,614 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बिक्री घटने के कारण मुनाफा कम हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,677 करोड़ रुपये रहा था। ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 17,940 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 17,671 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसने चौथी तिमाही में घरेलू बाजार में 1,53,550 गाड़िया बेचीं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में यह संख्या 1,60,317 थी। चौथी तिमाही में ह्युंडै का निर्यात बढ़कर 38,100 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 33,400 इकाई था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत गिरकर 5,640 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 6,060 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 69,193 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 69,829 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की घरेलू बिक्री घटकर 5,98,666 इकाई रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 6,14,721 इकाई थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का निर्यात 1,63,386 इकाई पर स्थिर रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,63,155 इकाई था।
कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 21 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। ह्युंडै ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के लिए रणनीतिक निवेश के लिए 7,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की रूपरेखा तैयार की है ताकि पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके।
मेदांता हॉस्पिटल्स का परिचालन करने वाली ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (जीएचएल) का वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 20.4 फीसदी घट कर 101.4 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में कंपनी को 127.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से कंपनी का राजस्व एक साल पहले के 808.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.2 फीसदी बढ़कर 931.2 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बताया कि शुद्ध लाभ में गिरावट एमएचपीएल (मणिपाल की लखनऊ इकाई) के जीएचएल के साथ विलय से हुए 49.9 करोड़ रुपये के एकबारगी असाधारण व्यय के कारण आई थी। मेदांता ने घोषणा की कि वह वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही तक नोएडा में अपने आगामी 550 बेड वाले परिसर में परिचालन शुरू करने की राह पर है।
सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 504.45 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 489.62 करोड़ रुपये रहा था। बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय बढ़कर मार्च तिमाही में 9,142.64 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 8,416.84 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बीएचईएल का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 533.90 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 282.22 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 28,804.79 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 24,439.05 करोड़ रुपये थी। बीएचईएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी की चुकता शेयर पूंजी पर 25 प्रतिशत (50 पैसे प्रति शेयर) की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यदि कंपनी द्वारा वार्षिक आम बैठक में अंतिम लाभांश घोषित किया जाता है, तो बैठक की तारीख से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।
एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी इमामी ने जनवरी-मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 162.17 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की अवधि में शुद्ध लाभ 148.9 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में समेकित राजस्व 963.05 करोड़ रुपये रहा और इसमें एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तिमाही आधार पर राजस्व में 8.3 प्रतिशत और शुद्ध लाभ में 41.9 प्रतिशत की गिरावट आई।
इमामी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने कहा कि बांग्लादेश, पश्चिमी एशिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में भू-राजनीतिक अस्थिरता के बीच यह प्रदर्शन रहा। इमामी ने कहा कि सार्क, एसईए, सीआईएस और अफ्रीकी बाजारों में दमदार रफ्तार देखी गई है। समूचे वित्त वर्ष 25 के दौरान परिचालनगत राजस्व 6.5 प्रतिशत बढ़कर 3,809.19 करोड़ रुपये। शुद्ध लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़कर 806.46 करोड़ रुपये रहा।
इमामी ने कहा कि आधुनिक व्यापार, ई-कॉमर्स और संस्थागत बिक्री वाले संगठित व्यापार चैनलों ने वित्त वर्ष 25 में घरेलू राजस्व में 27.6 प्रतिशत का योगदान किया और पिछले वर्ष की तुलना में इसमें 140 आधार अंकों की वृद्धि है। इस बीच इमामी के निदेशक मंडल ने कंपनी के 50 वर्ष पूरे होने पर 2024-25 के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर दो रुपये का विशेष (अंतरिम) लाभांश देने को भी मंजूरी दी है।
जुबिलेंट फार्मोवा लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 151.3 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 61.8 करोड़ रुपये रहा था। जुबिलेंट फार्मोवा ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,928.8 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 1,758.6 करोड़ रुपये रही थी। मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,731.3 करोड़ रुपये रहा था, जो 2023-24 में 1,631.2 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 836.3 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में सिर्फ 72.7 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल एकीकृत परिचालन आय 7,234.5 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 6,702.9 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर पांच रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 49.48 करोड़ रुपये हो गया। अब निजी इक्विटी कंपनी एडवेंट इंटरनैशनल के नियंत्रण में आने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 21.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन आय 10.67 प्रतिशत बढ़कर 612.65 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 553.56 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में यूरेका फोर्ब्स का कुल खर्च सात प्रतिशत बढ़कर 551.75 करोड़ रुपये हो गया।
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़कर 75.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 59.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कुल आय 18.13 प्रतिशत बढ़कर 453.17 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 383.59 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में, लाभ बढ़कर 296.96 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 239.09 करोड़ रुपये था। धानुका एग्रीटेक कृषि रसायन बनाती है, जिसमें खरपतवारनाशक, कीटनाशक, कवकनाशक और पौध वृद्धि नियामक शामिल हैं।
ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स ऐंड डिस्टिलर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 78.62 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 240.62 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एलाइड ब्लेंडर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,934.72 करोड़ रुपये रही है, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,757.42 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च मार्च तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 1,798.80 करोड़ रुपये रहा है। चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) 10.7 प्रतिशत बढ़कर 1,948.99 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का मुनाफा 194.84 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में सिर्फ 1.82 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय 5.46 प्रतिशत बढ़कर 8,094.02 करोड़ रुपये रही।