facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Whirlpool ब्लॉक डील में अपनी भारतीय यूनिट में बेचेगी 24 फीसदी हिस्सेदारी

Whirlpool ने 1230 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है, इस डील की कीमत 45.1 करोड़ डॉलर है।

Last Updated- February 19, 2024 | 7:49 PM IST
Whirlpool ब्लॉक डील में अपनी भारतीय यूनिट में बेचेगी 24 फीसदी हिस्सेदारी , Whirlpool set to sell 24% of India stake for up to $451 mn via market deals

घरेलू उपकरण निर्माता व्हर्लपूल इस सप्ताह ब्लॉक डील के माध्यम से अपनी भारतीय यूनिट में 24 फीसदी हिस्सेदारी 45.1 करोड़ डॉलर में बेचने की योजना पर काम कर रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ने इस ब्लॉक डील से संबंधित टर्म शीट देखी है।

व्हर्लपूल ने 1230 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है, जो सोमवार के इसके समापन मूल्य से 7.6 फीसदी कम है। इसका लक्ष्य बुधवार तक सौदा पूरा करने का है।

टर्म शीट में दिखाया गया है कि गोल्डमैन सैक्स सौदे पर व्हर्लपूल को सलाह दे रहा है। गोल्डमैन और व्हर्लपूल दोनों ने इस संबंध में रॉयटर्स के पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

Also read: Vodafone Idea: कर्ज, घटते ग्राहक और 5G में देरी से घिरी Vi का भविष्य अनिश्चित

व्हर्लपूल ने नवंबर में एक अमेरिकी फाइलिंग में कहा था कि उसने कर्ज कम करने के लिए हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है।

बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कीमतों के दबाव का सामना करने के कारण सितंबर के अंत तक तीन महीनों में कंपनी का मुनाफा लगातार पांचवीं तिमाही में गिर गया।

व्हर्लपूल प्रस्तावित बिक्री मूल्य पर भारतीय यूनिट में न्यूनतम 1.9 करोड़ शेयर बेचेगी, जिसकी कीमत 28.2 करोड़ डॉलर होगी।

First Published - February 19, 2024 | 7:49 PM IST

संबंधित पोस्ट