facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

Godrej Properties की मालकिन पिरोज़शा गॉडरेज से जाने क्या है कंपनी का 40 हजार करोड़ का बड़ा प्लान

FY25 में कंपनी ने किया रिकॉर्ड 29,444 करोड़ रुपये का सेल्स बुकिंग, मार्केट शेयर पहुंचा 4.3%

Last Updated- May 11, 2025 | 6:48 PM IST
Godrej Properties

देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी Godrej Properties ने चालू वित्त वर्ष में 40,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय परियोजनाएं लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना और बिक्री बुकिंग के मामले में शीर्ष सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी की स्थिति बनाए रखना है।

कंपनी के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोज़शा गॉडरेज ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत में आवासीय मांग मजबूत बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 29,444 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग की, जो किसी भी सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी में सबसे अधिक है।  “कंपनी का प्रदर्शन FY25 में बेहतरीन रहा। अब हमारा फोकस इस गति को बनाए रखने पर है।”

पिरोज़शा ने बताया कि कंपनी आगे भी भूमि अधिग्रहण और विकास कार्यों में निवेश करती रहेगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने QIP के ज़रिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाए थे, जो कि 7,500 करोड़ रुपये के ऑपरेटिंग कैश फ्लो के साथ मिलकर मजबूत निवेश क्षमता बनाता है।

FY26 में 32,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य

पिरोज़शा गॉडरेज ने बताया कि कंपनी ने 2025-26 वित्त वर्ष में 32,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वित्त वर्ष के लक्ष्य से 20% और वास्तविक आंकड़े से 10% अधिक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बाजार की अनुकूलता रही तो कंपनी अपने लक्ष्य से अधिक प्रदर्शन कर सकती है।

उन्होंने बताया, “हमारे पास परियोजनाओं की अच्छी लाइनअप है। हमने 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लॉन्च करने की गाइडेंस दी है और सभी क्षेत्रों में अच्छी दृश्यता है।”

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 30,000 करोड़ रुपये की गाइडेंस दी थी, लेकिन 36,600 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाएं लॉन्च की गईं, जिनमें 34 नए प्रोजेक्ट या मौजूदा प्रोजेक्ट्स के नए फेज़ शामिल थे। कुल 292 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में ये लॉन्च हुए।

वर्ली और अशोक विहार में बड़े प्रोजेक्ट

पिरोज़शा ने कहा कि कंपनी इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में मुंबई के वर्ली में एक परियोजना लॉन्च करेगी और मार्च 2026 तक दिल्ली के अशोक विहार में अपनी हाई-वैल्यू परियोजना लॉन्च करने की योजना है।

बाजार हिस्सेदारी और लाभ में भारी बढ़ोतरी

कंपनी की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 4.3% हो गई। PropEquity के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल टियर-I आवासीय बाजार का कुल आकार 6.9 लाख करोड़ रुपये था, जिसमें गॉडरेज प्रॉपर्टीज़ की हिस्सेदारी 4.3% रही।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 93% बढ़कर 1,399.89 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछली साल यह 725.27 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय भी 6,967.05 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 4,334.22 करोड़ रुपये थी।

2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

कंपनी के बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी भी दी है, जो कि नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स, बॉन्ड्स और अन्य ऋण साधनों के ज़रिए निजी प्लेसमेंट के तहत एक या अधिक किश्तों में जुटाए जाएंगे।

गौरतलब है कि गॉडरेज प्रॉपर्टीज़ दिल्ली-NCR, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में प्रमुख रूप से ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का विकास करती है और देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

Mumbai Real Estate में फिर खेल गए ‘खिलाड़ी कुमार’; 48,000/ वर्ग फुट पर बेचा ऑफिस स्पेस, कमा लिए 8 करोड़  

Kajol ने फिर किया कर्मशियल प्रॉपर्टी में निवेश, Real Estate Investment के ‘सिंघम’ है काजोल- अजय देवगन

First Published - May 11, 2025 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट