facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Welspun को BMC से मिला 4,124 करोड़ रुपये का ऑर्डर, लगाएगा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट

Welspun को इस प्रोजेक्ट का डिज़ाइन और निर्माण का काम 48 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी 15 साल तक O&M की जिम्मेदारी संभालेगी।

Last Updated- March 01, 2024 | 2:08 PM IST
Welspun
Representative Image

वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Welspun Enterprises Ltd, WEL) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसे मुंबई में जलशोधन संयंत्र (water treatment plant) लगाने के लिए लगभग 4,124 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर महाराष्ट्र के मुंबई के भांडुप परिसर में डिजाइन, निर्माण और संचालन मॉडल पर 200 करोड़ लीटर क्षमता का जलशोधन संयंत्र स्थापित करने के लिए है।

इसमें 1,880.44 करोड़ रुपये का ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) कंपोनेंट शामिल है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट का डिज़ाइन और निर्माण का काम 48 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी 15 साल तक O&M की जिम्मेदारी संभालेगी।

यह भी पढ़ें: ज्यादा शुल्क देकर भी जल्दी डिलि​वरी चाहते हैं शहर के लोग

वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप गर्ग ने कहा कि जल क्षेत्र उनकी कंपनी के लिए प्रमुख केंद्रित क्षेत्रों में से एक है और नया ऑर्डर कंपनी की समग्र वृद्धि रणनीति के साथ अच्छी तरह मेल खाता है।

वेलस्पन वर्ल्ड के चेयरमैन बीके गोयनका ने कहा, “भांडुप डब्ल्यूटीपी परियोजना वेलस्पन एंटरप्राइजेज की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट BMC के भांडुप कॉम्प्लेक्स में स्थित होगा, जो वर्तमान में मौजूदा जल उपचार संयंत्रों के माध्यम से मुंबई शहर को पीने के पानी की सप्लाई करता है।

घोषणा में, WEL ने कहा कि उसने अपने टेक्नॉलजि प्रोवाइडक के रूप में फ्रांस स्थित वेओलिया (Veolia) के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें: Zepto लाई लॉयल्टी प्रोग्राम, मिलेगी ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री डिलिवरी!

वर्तमान में, WEL उत्तर प्रदेश में केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना (Rural Water Supply Project) सहित कुछ परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है, जो लगभग 2,500 गांवों को कवर करता है। यह मुंबई के धारावी में 418 एमएलडी Waste Water Treatment Facility(WwTF) प्रोजेक्ट भी क्रियान्वित कर रहा है।

First Published - March 1, 2024 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट