facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

Welspun को BMC से मिला 4,124 करोड़ रुपये का ऑर्डर, लगाएगा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट

Welspun को इस प्रोजेक्ट का डिज़ाइन और निर्माण का काम 48 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी 15 साल तक O&M की जिम्मेदारी संभालेगी।

Last Updated- March 01, 2024 | 2:08 PM IST
Welspun
Representative Image

वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Welspun Enterprises Ltd, WEL) ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसे मुंबई में जलशोधन संयंत्र (water treatment plant) लगाने के लिए लगभग 4,124 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर महाराष्ट्र के मुंबई के भांडुप परिसर में डिजाइन, निर्माण और संचालन मॉडल पर 200 करोड़ लीटर क्षमता का जलशोधन संयंत्र स्थापित करने के लिए है।

इसमें 1,880.44 करोड़ रुपये का ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) कंपोनेंट शामिल है। कंपनी को इस प्रोजेक्ट का डिज़ाइन और निर्माण का काम 48 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद कंपनी 15 साल तक O&M की जिम्मेदारी संभालेगी।

यह भी पढ़ें: ज्यादा शुल्क देकर भी जल्दी डिलि​वरी चाहते हैं शहर के लोग

वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप गर्ग ने कहा कि जल क्षेत्र उनकी कंपनी के लिए प्रमुख केंद्रित क्षेत्रों में से एक है और नया ऑर्डर कंपनी की समग्र वृद्धि रणनीति के साथ अच्छी तरह मेल खाता है।

वेलस्पन वर्ल्ड के चेयरमैन बीके गोयनका ने कहा, “भांडुप डब्ल्यूटीपी परियोजना वेलस्पन एंटरप्राइजेज की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट BMC के भांडुप कॉम्प्लेक्स में स्थित होगा, जो वर्तमान में मौजूदा जल उपचार संयंत्रों के माध्यम से मुंबई शहर को पीने के पानी की सप्लाई करता है।

घोषणा में, WEL ने कहा कि उसने अपने टेक्नॉलजि प्रोवाइडक के रूप में फ्रांस स्थित वेओलिया (Veolia) के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें: Zepto लाई लॉयल्टी प्रोग्राम, मिलेगी ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री डिलिवरी!

वर्तमान में, WEL उत्तर प्रदेश में केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण जल आपूर्ति परियोजना (Rural Water Supply Project) सहित कुछ परियोजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है, जो लगभग 2,500 गांवों को कवर करता है। यह मुंबई के धारावी में 418 एमएलडी Waste Water Treatment Facility(WwTF) प्रोजेक्ट भी क्रियान्वित कर रहा है।

First Published - March 1, 2024 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट