facebookmetapixel
Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबाव

Wagh Bakri के मालिक पराग देसाई का निधन, स्ट्रीट डॉग बना मौत का कारण

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर को देसाई मॉर्निग वॉक के लिए निकले थे, उस दौरान एक स्ट्रीट डॉग ने उन पर हमला कर दिया।

Last Updated- October 23, 2023 | 3:33 PM IST
Wagh Bakri exec Parag Desai passes away after attack

वाघ बकरी ब्रांड की चाय (Wagh Bakri Tea) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर Parag Desai का एक दुर्घटना में घायल होने के एक सप्ताह बाद 22 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 49 साल के थे।

स्ट्रीट डॉग ने किया था Parag Desai पर हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर को Parag Desai मॉर्निग वॉक के लिए निकले थे, उस दौरान एक स्ट्रीट डॉग ने उन पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के चक्कर में वह फिसलकर गिर गए थे और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गाया था। घर के बाहर एक सुरक्षा गार्ड ने उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित किया। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए शेल्बी अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  उन्हें सर्जरी के लिए जायडस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था।

अमेरिका में लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने वाले देसाई ने समूह के लिए सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट्स का काम देखते थे । इसके अलावा वह एक विशेषज्ञ चाय चखने वाले और मूल्यांकनकर्ता थे।

देसाई ने टी लाउंज और ई-कॉमर्स में समूह के परिवर्तन का भी नेतृत्व किया। इसके अलावा, वह भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे उद्योग मंचों पर भी सक्रिय थे।

पराग देसाई, रसेस देसाई के बेटे हैं। वह प्रीमियम चाय कंपनी के चौथी पीढ़ी के उद्यमी थे।

1995 में जुड़े थे Wagh Bakri कंपनी के साथ

Parag Desai 1995 में वाघ बकरी चाय के साथ जुड़े थे। उस दौरान कंपनी का कुल कारोबार 100 करोड़ रुपये से भी कम था। लेकिन आज के समय में कंपनी का सालाना टर्न ओवर 2000 करोड़ रुपये को पार हो चुका है।

First Published - October 23, 2023 | 12:09 PM IST

संबंधित पोस्ट