वाघ बकरी ब्रांड की चाय (Wagh Bakri Tea) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर Parag Desai का एक दुर्घटना में घायल होने के एक सप्ताह बाद 22 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 49 साल के थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 अक्टूबर को Parag Desai मॉर्निग वॉक के लिए निकले थे, उस दौरान एक स्ट्रीट डॉग ने उन पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के चक्कर में वह फिसलकर गिर गए थे और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गाया था। घर के बाहर एक सुरक्षा गार्ड ने उनके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित किया। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए शेल्बी अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सर्जरी के लिए जायडस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था।
अमेरिका में लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने वाले देसाई ने समूह के लिए सेल्स, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट्स का काम देखते थे । इसके अलावा वह एक विशेषज्ञ चाय चखने वाले और मूल्यांकनकर्ता थे।
देसाई ने टी लाउंज और ई-कॉमर्स में समूह के परिवर्तन का भी नेतृत्व किया। इसके अलावा, वह भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे उद्योग मंचों पर भी सक्रिय थे।
पराग देसाई, रसेस देसाई के बेटे हैं। वह प्रीमियम चाय कंपनी के चौथी पीढ़ी के उद्यमी थे।
Parag Desai 1995 में वाघ बकरी चाय के साथ जुड़े थे। उस दौरान कंपनी का कुल कारोबार 100 करोड़ रुपये से भी कम था। लेकिन आज के समय में कंपनी का सालाना टर्न ओवर 2000 करोड़ रुपये को पार हो चुका है।