फोक्सवैगन और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) में सहयोग के लिए करार किया है। महिंद्रा ने आज जारी एक बयान में कहा है कि वह अपने नए ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म’ के लिए फोक्सवैगन के एमईबी इलेक्ट्रिक घटक के उपयोग के लिए उसके साथ मिलकर संभावनाएं तलाश रही है। बयान में कहा गया है कि साझेदारी की संभावनाओं का आकलन करने के लिए दोनों कंपनियों ने बुधवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
एक ओपन व्हीकल प्लेटफॉर्म के तौर पर डिजाइन किया गया एमईबी इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म और उसके घटक कार विनिर्माताओं को कम लागत और तेजी के साथ अपने पोर्टफोलियो को इलेक्ट्रिक वाहनों में तब्दील करने में मदद करते हैं।
महिंद्रा ने फोर्ड मोटर कंपनी के साथ सभी प्रकार के समझौते को 31 दिसंबर 2021 से खत्म कर दिया था जिसके छह महीने से भी कम समय में फोक्सवैगन के साथ यह समझौता सामने आया है।
महिंद्रा ने कहा कि वह अपने ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म’ को एमईबी इलेक्ट्रिक घटकों जैसे इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी सिस्टम के घटक और बैटरी सेल आदि से लैस करना चाहती है। इस समझौते से सहयोग की गुंजाइश का आकलन किया जाएगा। यह मूल्यांकन चरण में बाध्यकारी नियमों के साथ-साथ गैर-बाध्यकारी आपूर्ति की संभावनाएं भी तलाशेगा।
बाध्यकारी आपूर्ति समझौते पर निरंतर रचनात्मक एवं कानूनी अनुपालन के साथ बातचीत की जाएगी जो 2022 के अंत तक पूरी जो जाएगी। दोनों कंपनियों का साझा उद्देश्य भारतीय वाहन बाजार का विद्युतीकरण करना है जो एक महत्त्वपूर्ण वाहन विकास बाजार है। कंपनी ने कहा है कि मोबिलिटी क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर कार्बन मुक्त करने के लिए भारतीय बाजार काफी महत्त्वपूर्ण है।
फोक्सवैगन ग्रुप के प्रबंधन बोर्ड के तकनीकी सदस्य और सीईओ थॉमस श्मल ने कहा, ‘भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में महिंद्रा अग्रणी कंपनी और हमारे एमईबी इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म के लिए एक प्रमुख साझेदार है।’
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (वाहन एवं फार्म क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने कहा, ‘हम अपने महत्त्वपूर्ण बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन को साकार करने के लिए एक रणनीतिक
साझेदार के तौर पर फोक्सवैगन के साथ करार करते हुए काफी खुश हैं। वह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र की एक प्रमुख वैश्विक निवेशक है।’
