facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

वीडियोकॉन की अफ्रीकी कॉल

Last Updated- December 05, 2022 | 11:41 PM IST

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बनाने वाली कंपनी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज दूरसंचार में भी अपने पंख लगातार पसार रही है।


देश में जीएसएम क्षेत्र में दौड़ शुरू  करने जा रही कंपनी डैटाकॉम सॉल्युशंस दक्षिण अफ्रीका के नामी एमटीएन समूह के साथ हाथ मिलाने जा रही है।वीडियोकॉन डैटाकॉम की प्रमोटर है।


सूत्रों के मुताबिक प्रौद्योगिकी और निवेश के लिए किसी साझेदार की तलाश कर रही डैटाकॉम ने एमटीएन को चुन लिया है और उसके साथ बातचीत अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।अगर सही तरीके से बात होती है, तो दोनों पक्ष जल्द ही करार कर सकते हैं। लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि करार से बनने वाले साझा उपक्रम में अफ्रीकी कंपनी को कितनी हिस्सेदारी दी जाएगी।


इस बारे में संपर्क करने पर वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वेणुगोपाल धूत ने कहा कि कई कंपनियों से बातचीत की जा रही है।लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का ब्योरा देने से इनकार कर दिया क्योंकि विदेशी कंपनियों के साथ इसी शर्त पर डैटाकॉम बात कर रही है। एमटीएन के प्रवक्ता ने भी इस बारे में ईमेल का र्कोई जवाब नहीं दिया।


डैटाकॉम उन 8 कंपनियों में शामिल है, जिन्हें  देश भर में जीएसएम मोबाइल सेवा का परिचालन करने के लिए लाइसेंस दिया गया है। दूसरी कंपनियां श्याम सिस्तेमा, एस टेल, लूप टेलीकॉम और यूनिटेक समूह वगैरह हैं।


देश में दूरसंचार के बाजार में अभी काफी गुंजाइश है।यहां बुनियादी ढांचा खड़ा करने में ही कंपनियों को काफी निवेश की जरूरत होगी। इसी कारणर् कई विदेशी दूरसंचार कंपनियां और प्राइवेट इक्विटी फंड इन कंपनियों को लुभाने में लगे हुए हैं। विदेशी कंपनियों में एटीऐंडटी, संयुक्त अरब अमीरात की नेशनल टेलीकॉम कंपनी और रूस का अल्फा समूह प्रमुख हैं। सरकार दूरसंचार क्षेत्र में 74 फीसद तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की इजाजत दे चुकी है।


एमटीएन समूह का अफ्रीका और पश्चिम एशिया के 21 से भी ज्यादा देशों में कारोबार है। इनमें कैमरून, कांगो, साइप्रस, घाना और अफगानिस्तान भी शामिल हैं। दिसंबर 2006 के अंत में कंपनी के 4 करोड़ ग्राहक थे।


डैटाकॉम ने भारत में जीएसएम सेवाओं के लिए 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी को फिलहाल तमिलनाडु सर्किल में जीएसएम सेवाओं का लाइसेंस मिला है। लेकिन उसके पास यूनिवर्सल एक्सेस लाइसेंस है, जो पूरे देश में मान्य है।

First Published - April 24, 2008 | 12:34 AM IST

संबंधित पोस्ट