Tata Sons chairman N Chandrasekaran (File Photo)
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर कारखाने का निर्माण करेगा। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह दो महीने में साणंद में लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्टरी शुरू करने वाला है।
उन्होंने कहा कि टाटा समूह ने एक संकल्प किया जो पूरा होने वाला है। साथ ही धोलेरा में ‘‘ विशाल सेमीकंडक्टर फैब ’’ की घोषणा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vibrant Gujarat Summit: Gautam Adani ने किया ऐलान, गुजरात में अदाणी ग्रुप करेगा 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश
चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘ ‘सेमीकंडक्टर फैब’ के लिए बातचीत पूरी होने वाली है और 2024 में इसे शुरू करेंगे।’’