facebookmetapixel
Market This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसरWipro Q3FY26 results: मुनाफा 7% घटकर ₹3,119 करोड़ पर आया, ₹6 के डिविडेंड का किया ऐलानBudget 2026 से क्रिप्टो इंडस्ट्री की बड़ी उम्मीदें! क्या इसको लेकर बदलेंगे रेगुलेशन और मिलेगी टैक्स में राहत?Value Funds: 2025 में रेंज-बाउंड बाजार में भी मजबूत प्रदर्शन, 2026 में बनेंगे रिटर्न किंग?Tiger Global tax case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भारत की टैक्स ट्रीटी नीति में क्या बदला?Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तारDefence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयरजर्मनी-जापान तक जाएगी भारत की ग्रीन ताकत, काकीनाडा बना केंद्र; 10 अरब डॉलर का दांवGST कटौती का सबसे बड़ा फायदा किसे? ब्रोकरेज ने इन 3 FMCG stocks पर जताया भरोसा

वाहन-विमानन से कर में सबसे ज्यादा चपत

Last Updated- December 15, 2022 | 4:36 AM IST

कोविड महामारी के प्रसार पर रोक के लिए लगाए गए लॉकडाउन से सभी क्षेत्रों में बिक्री घटी है, लेकिन वाहन और विमानन क्षेत्र के कर भुगतान में सबसे ज्यादा कमी आई है। यहां तक कि बड़े करदाताओं जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का भुगतान वित्त वर्ष 2021 की अप्रैल-जून तिमाही में 36 फीसदी और ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का भुगतान 74 फीसदी घटा है।
कर अधिकारियों का कहना है कि कॉरपोरेट कर ढांचे में बदलाव और अधिक रिफंड जारी करने समेत कर सुधारों से कंपनियों के कर भुगतान में कमी आई है। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मारुति सुजूकी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प से प्राप्त कर 60 से 85 फीसदी कम रहा है, जबकि विमानन क्षेत्र में, विशेष रूप से विमानन कंपनियों का कर भुगतान शून्य रहा है।
आयकर विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि पहली तिमाही में मारुति सुजूकी ने 50 करोड़ रुपये का कर जमा कराया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 318 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी के कर भुगतान में 84 फीसदी कमी आई है। वहीं हीरो ने 64 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में 228 करोड़ रुपये के भुगतान के मुकाबले 72 फीसदी कम है। बजाज ऑटो का कर भुगतान भी वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 28 फीसदी घटकर 180 करोड़ रुपये रहा। यहां तक कि आईटीसी लिमिटेड और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) जैसी रोजमर्रा के सामान (एफएमसीजी) की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनियों ने भी पिछले साल के मुकाबले 20 से 40 फीसदी कम कर जमा कराया है, जबकि इन कंपनियों की आर्थिक गतिविधियां तिमाही के दौरान ठीकठाक रही थीं और उन्होंने अपनी बिक्री के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की थी।
आईटीसी लिमिटेड का कर भुगतान 40 फीसदी घटकर 520 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल की इसी तिमाही में 750 करोड़ रुपये था। वहीं एचयूएल का कर भुगतान 13 फीसदी घटकर 330 करोड़ रुपये और प्रॉक्टर ऐंड गैंबल का 40 फीसदी घटकर 22 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तरफ ब्रिटानिया ने 70 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसने पिछले साल की इसी तिमाही में 73 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
गोदरेज कंज्यूमर्स, नेस्ले और डाबर जैसी मझोले आकार की एफएमसीजी कंपनियों ने भी इस तिमाही में कम कर भुगतान किया है। नेस्ले का भुगतान 31 फीसदी गिरकर 90 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 130 करोड़ रुपये था। वहीं डाबर का भुगतान 24 फीसदी और गोदरेज का 22 फीसदी कम हुआ है।
एक अधिकारी ने कहा, ‘दवा कंपनियों समेत केवल कुछ कंपनियों का कर भुगतान पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले मामूली बढ़ा है।’ अधिकारियों का यह भी कहना है कि कॉरपोरेट कर की दरों में कमी से कंपनियों को कम कर का भुगतान करना पड़ा है, मगर विशेषज्ञ इस तर्क से सहमत नहीं हैं।

First Published - July 20, 2020 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट