Vedanta Q1 Results: खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) ने मंगलवार को जून तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया।
वेदांता ने बताया कि 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटिड नेट प्रॉफिट 36.5 प्रतिशत बढ़कर 3606 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वेदांता ने वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 2,640 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अप्रैल-जून अवधि में वेदांता (Vedanta) की कंसोलिडेट इनकम एक साल पहले की अवधि में 34,279 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,698 करोड़ रुपये हो गई।
वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है। यह भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, लाइबेरिया, संयुक्त अरब अमीरात, कोरिया, ताइवान और जापान में फैली दुनिया की अग्रणी प्राकृतिक संसाधन कंपनियों में से एक है और तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी में कारोबार करती है।
इस बीच, बीएसई (BSE) पर वेदांता के शेयर (Vedanta Share) 0.44 प्रतिशत चढ़कर 415.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।