अहमदाबाद की आइसक्रीम निर्माता कंपनी वाडीलाल इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर समूह की रिटेल शृंखला बिग बाजार के साथ आइसक्रीम और बेहद कम तापमान पर सरंक्षित की गई खाद्य सामग्री (फ्रोजन फूड) स्टोर में कंपनी के आइसक्रीम पार्लर में उपलब्ध कराने के लिए गठजोड़ किया है।
इस गठजोड़ के तहत अगले साल की शुरुआत से वाडीलाल की आइसक्रीम पार्लर शृंखला हैप्पिनेस गुजरात के बिग बाजार स्टोरों में खोला जाएगा। वाडीलाल इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी का कहना है, ‘हमारा मकसद जो लोग स्टोर में बैठकर ही खाना चाहते हैं, उन्हें गर्म भोजन और स्नैक्स को भी अपने पार्लर में परोसने का है।
लेकिन यह दिसंबर या जनवरी से पहले नहीं हो सकता, क्योंकि फिलहाल कंपनी अपने आयात कारोबार पर ध्यान दे रही है।’ इस गठजोड़ से कंपनी की अपने आइसक्रीम पार्लर शृंखला का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी। गांधी का कहना है, ‘हमामें अगले साल तक 100 स्टोरों के साथ आने का लक्ष्य रखा है।’