facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

UtraTech Cement Q3: निराश कर गए नतीजे, मुनाफा में 17.3% की बड़ी गिरावट, परिचालन राजस्व केवल 2.7% बढ़ा

बता दें पिछली तिमाही (वित्त वर्ष 2024-25 (FY25)) में कर के बाद लाभ 1,281 करोड़ रुपये की तुलना में 820 करोड़ रुपये रहा था।

Last Updated- January 23, 2025 | 3:58 PM IST
UltraTech Cement Q1 results
UltraTech Cement

क्षमता के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 17.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो 1,469.5 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, क्रमिक रूप से यह सीमेंट फर्म के लिए बहुत बड़ा बदलाव था, जो Q2FY25 के अंत में रिपोर्ट किए गए 820.04 करोड़ रुपये से 79.2 प्रतिशत अधिक था।

परिचालन से समेकित राजस्व में 2.7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि देखी गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान रिपोर्ट किए गए 16,739.97 करोड़ रुपये से 17,193.33 करोड़ रुपये हो गया। क्रमिक रूप से, राजस्व 15,634.73 करोड़ रुपये से 10 प्रतिशत बढ़ा।

Q3FY25 के लिए अल्ट्राटेक की समेकित शुद्ध बिक्री (consolidated net sales) पिछले वर्ष की समान अवधि में 16,487 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 16,971 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने ब्याज, मूल्यह्रास और कर (PBIDT) से पहले 3,131 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले 3,395 करोड़ रुपये से कम है।

कंपनी ने घरेलू बिक्री की मात्रा (domestic sales volume ) में साल-दर-साल (Y-o-Y) 10.5 प्रतिशत की वृद्धि और तिमाही-दर-तिमाही (Q-o-Q) 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। Trade volume में साल-दर-साल 12.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि ग्रामीण बिक्री में साल-दर-साल 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो सरकार के नेतृत्व वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और ग्रामीण और शहरी बाजारों में मांग में वृद्धि से प्रेरित थी।

अल्ट्राटेक की घरेलू परिचालन आय ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले (EBITDA) प्रति मीट्रिक टन (ईबिटा/एमटी) 964 रुपये रही, जो तिमाही-दर-तिमाही 232 रुपये/एमटी का सुधार दर्शाती है।

कैसे थे सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे

समेकित शुद्ध बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के 15,735 करोड़ रुपये की तुलना में 15,308 करोड़ रुपये रही थी, वहीं ब्याज, मूल्यह्रास और कर से पहले लाभ 2,718 करोड़ रुपये की तुलना में 2,239 करोड़ रुपये रहा था। कर के बाद लाभ 1,281 करोड़ रुपये की तुलना में 820 करोड़ रुपये रहा था।

क्या है UtraTech Cement की प्रोफाइल

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की सीमेंट प्रमुख कंपनी है। 8.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर याने 72 हजार करोड़ रुपये की बिल्डिंग सॉल्यूशन पावरहाउस, अल्ट्राटेक ग्रे सीमेंट और रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) की सबसे बड़ी निर्माता है और भारत में व्हाइट सीमेंट के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। यह चीन को छोड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है। अल्ट्राटेक वैश्विक स्तर पर (चीन के बाहर) एकमात्र सीमेंट कंपनी है जिसकी एक ही देश में 100+ MTPA सीमेंट निर्माण क्षमता है। कंपनी का व्यवसाय यूएई, बहरीन, श्रीलंका और भारत में फैला हुआ है।

HUL Q3: हिंदुस्तान लीवर के प्रॉफिट ने लगाई 20% की छलांग, खर्च बढ़ा 270 करोड़, मुनाफा हुआ 2989 करोड़

HUL Q3: बड़ी खबर! ब्यूटी ब्रांड Minimalist के अधिग्रहण को मिली कंपनी बोर्ड की मंजूरी; पढ़े, आगे क्या होगा…

HUL Q3: आइसक्रीम कारोबार पर कंपनी बोर्ड ने ले लिया बड़ा फैसला, पढ़िए सारा मामला

 

गजब ! गडकरी का 56,000 करोड़ का मास्टरस्ट्रोक, एक झटके में NHAI को 12,000 करोड़ का फायदा

 

 

 

 

First Published - January 23, 2025 | 3:09 PM IST

संबंधित पोस्ट