facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

USFDA की कार्रवाई से विश्लेषक सिप्ला पर हुए सतर्क, ब्रोकरों को अमेरिका में प्रमुख पेशकशों में 10 महीने की देर होने की आशंका

Last Updated- March 03, 2023 | 7:53 PM IST
Cipla Q3 Results: Profit up 7% to Rs 808 crore

विश्लेषक सिप्ला (cipla) के संबंध में सतर्क हो गए हैं क्योंकि अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने हाल ही में मध्य प्रदेश में इसके पीथमपुर संयंत्र के लिए आठ टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है, जिससे अमेरिका में कंपनी की प्रमुख जेनेरिक एडवेयर की शुरुआत में देर होने की आशंका है।

विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार सिप्ला के राजस्व में इस संयंत्र की हिस्सेदारी करीब पांच प्रतिशत है।

विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि अस्थमा के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाले श्वसन संबंधी उत्पाद ने इस संयंत्र में विनियामक की स्वीकृति पूर्व निरीक्षण की मंजूरी हासिल कर ली थी, लेकिन जब तक कंपनी निरीक्षण पर खरी नहीं उतरती, तब तक अंतिम मंजूरी की संभावना नहीं है।

एडवेयर की शुरुआत में देरी के मद्देनजर प्रभुदास लीलधर और मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 24 के प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) के अपने अनुमान में क्रमश: आठ और तीन प्रतिशत तक की कमी की है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की दूसरी छमाही में यह उत्पाद पेश करने का लक्ष्य बनाया था। प्रभुदास लीलाधर को अब वित्त वर्ष 25 तक यह उत्पाद पेश होने की उम्मीद है।

इसने कहा कि सिप्ला ने पहले अमेरिका की बिक्री में वित्त वर्ष 25 तक 90 करोड़ डॉलर से 1.2 अरब डॉलर तक का अनुमान लगाया था। संयंत्र के मौजूदा मसलों को देखते हुए इसे एक साल पीछे धकेल दिया गया है। कुल मिलाकर अब हम वित्त वर्ष 24 और वित्त वर्ष 25 में 72 करोड़ डॉलर और 76 करोड़ डॉलर की अमेरिकी बिक्री का अनुमान लगा रहे हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि यूएसएफडीए की कुछ हालिया टिप्पणियां गंभीर हैं और संभावित ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड (ओएआई) वर्गीकरण की वजह से नियामक की ओर से कड़ी कार्रवाई की आशंका है। ओएआई वर्गीकरण किसी संयंत्र के उत्पाद की मंजूरी को प्रभावित करता है।

First Published - March 3, 2023 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट