facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

USFDA की कार्रवाई से विश्लेषक सिप्ला पर हुए सतर्क, ब्रोकरों को अमेरिका में प्रमुख पेशकशों में 10 महीने की देर होने की आशंका

Last Updated- March 03, 2023 | 7:53 PM IST
Cipla Q3 Results: Profit up 7% to Rs 808 crore

विश्लेषक सिप्ला (cipla) के संबंध में सतर्क हो गए हैं क्योंकि अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने हाल ही में मध्य प्रदेश में इसके पीथमपुर संयंत्र के लिए आठ टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 जारी किया है, जिससे अमेरिका में कंपनी की प्रमुख जेनेरिक एडवेयर की शुरुआत में देर होने की आशंका है।

विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार सिप्ला के राजस्व में इस संयंत्र की हिस्सेदारी करीब पांच प्रतिशत है।

विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि अस्थमा के उपचार के लिए इस्तेमाल होने वाले श्वसन संबंधी उत्पाद ने इस संयंत्र में विनियामक की स्वीकृति पूर्व निरीक्षण की मंजूरी हासिल कर ली थी, लेकिन जब तक कंपनी निरीक्षण पर खरी नहीं उतरती, तब तक अंतिम मंजूरी की संभावना नहीं है।

एडवेयर की शुरुआत में देरी के मद्देनजर प्रभुदास लीलधर और मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 24 के प्रति शेयर कमाई (ईपीएस) के अपने अनुमान में क्रमश: आठ और तीन प्रतिशत तक की कमी की है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 23 की दूसरी छमाही में यह उत्पाद पेश करने का लक्ष्य बनाया था। प्रभुदास लीलाधर को अब वित्त वर्ष 25 तक यह उत्पाद पेश होने की उम्मीद है।

इसने कहा कि सिप्ला ने पहले अमेरिका की बिक्री में वित्त वर्ष 25 तक 90 करोड़ डॉलर से 1.2 अरब डॉलर तक का अनुमान लगाया था। संयंत्र के मौजूदा मसलों को देखते हुए इसे एक साल पीछे धकेल दिया गया है। कुल मिलाकर अब हम वित्त वर्ष 24 और वित्त वर्ष 25 में 72 करोड़ डॉलर और 76 करोड़ डॉलर की अमेरिकी बिक्री का अनुमान लगा रहे हैं।

विश्लेषकों का मानना है कि यूएसएफडीए की कुछ हालिया टिप्पणियां गंभीर हैं और संभावित ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड (ओएआई) वर्गीकरण की वजह से नियामक की ओर से कड़ी कार्रवाई की आशंका है। ओएआई वर्गीकरण किसी संयंत्र के उत्पाद की मंजूरी को प्रभावित करता है।

First Published - March 3, 2023 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट