facebookmetapixel
₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर आया; चौथे महीने भी जारी रहा पॉजिटिव ट्रेंडऑनलाइन गेमिंग बैन का असर! Dream11 और MPL जैसी कंपनियां यूनिकॉर्न लिस्ट से बाहर, वैल्यूएशन गिरीअमेरिकी टैरिफ से भारतीय होम टेक्सटाइल उद्योग पर संकट, 5-10% आय घटने का अंदेशा: क्रिसिल रेटिंग्सE20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन: महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेट

US निवेशक GQG ने Adani Power में खरीदी 8 फीसदी हिस्सेदारी

रिपोर्ट के अनुसार, GQG Partners ने अब तक के सबसे बड़े सेकेंडरी मार्केट इक्विटी सौदे में अदाणी पावर के 31 करोड़ शेयर खरीदे। 

Last Updated- August 17, 2023 | 10:19 AM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अमेरिका स्थित बुटीक निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) समेत अन्य निवेशकों ने अदाणी पावर (Adani Power) में 8.1 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया।

यह खरीदारी 16 अगस्त को हुई और इसका खुलासा मार्केट के बल्क डील डेटा से मिला।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, GQG Partners ने अब तक के सबसे बड़े सेकेंडरी मार्केट इक्विटी सौदे में अदाणी पावर के 31 करोड़ शेयर खरीदे।  उन्होंने कहा कि प्रमोटर अदाणी परिवार ने हिस्सेदारी ₹9,000 करोड़ से अधिक में बेची।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, पोर्ट-टू-पावर कंपनी ने शॉर्ट-सेलर हमले से उबरने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए बुधवार को लगभग 1 बिलियन डॉलर के शेयरों के पांच ब्लॉक का कारोबार किया।

ETMarkets.com ने अपनी न्यूज रिपोर्ट में कहा, ब्लूमबर्ग द्वारा एकत्र की गई जानकारी के अनुसार, लगभग 310.9 मिलियन शेयरों का कारोबार हुआ।

बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में, बीएसई पर अदाणी पावर का शेयर प्राइस 2.29 फीसदी कम होकर 279.30 रुपये पर बंद हुआ।

हालांकि, कारोबार के समय बायर्स और सेलर्स का पता नहीं चल पाया था।

यह भी पढ़ें : Future Retail के समाधान पेशेवर दिवाला कार्यवाही की अंतिम तिथि बढ़वाने के लिए NCLT पहुंचे

किस भाव पर बेचे गए Adani Power के शेयर

अदाणी परिवार ने अदाणी पावर के शेयर बेचे हैं। अदाणी परिवार के पास इसमें 74.97 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें से उन्होंने 31.2 करोड़ शेयर यानी 8.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।

यह डील लगभग 279.17 रुपये के भाव पर हुआ है। स्टॉक मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक जीक्यूजी पार्टनर्स एमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और गोल्डमैन सैक्स ट्रस्ट 2-गोल्डमैन सैक्स जीक्यूजी पार्टनर्स इंटरनेशल अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने इसके 15.2 करोड़ शेयर 279.15 रुपये के भाव पर खरीदे हैं।

GQG ने लगाया Adani Group की चौथी कंपनी पैसा

अदाणी पावर की चौथा कंपनी है जिसमें GQG ने पैसा लगाया है। बता दें कि जीक्यूजी ने ग्रुप में निवेश ऐसे समय में शुरू किया था, जब हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के चलते अदाणी ग्रुप को काफी नुकसान हुआ था।

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में इसने 5.4 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 6.54 फीसदी और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा है।

यह भी पढ़ें : हो​ल्डिंग फर्मों के लिए अलग डीलि​स्टिंग ढांचे की तैयारी

First Published - August 17, 2023 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट