facebookmetapixel
हर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भाव

US निवेशक GQG ने Adani Power में खरीदी 8 फीसदी हिस्सेदारी

रिपोर्ट के अनुसार, GQG Partners ने अब तक के सबसे बड़े सेकेंडरी मार्केट इक्विटी सौदे में अदाणी पावर के 31 करोड़ शेयर खरीदे। 

Last Updated- August 17, 2023 | 10:19 AM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अमेरिका स्थित बुटीक निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) समेत अन्य निवेशकों ने अदाणी पावर (Adani Power) में 8.1 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया।

यह खरीदारी 16 अगस्त को हुई और इसका खुलासा मार्केट के बल्क डील डेटा से मिला।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, GQG Partners ने अब तक के सबसे बड़े सेकेंडरी मार्केट इक्विटी सौदे में अदाणी पावर के 31 करोड़ शेयर खरीदे।  उन्होंने कहा कि प्रमोटर अदाणी परिवार ने हिस्सेदारी ₹9,000 करोड़ से अधिक में बेची।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, पोर्ट-टू-पावर कंपनी ने शॉर्ट-सेलर हमले से उबरने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए बुधवार को लगभग 1 बिलियन डॉलर के शेयरों के पांच ब्लॉक का कारोबार किया।

ETMarkets.com ने अपनी न्यूज रिपोर्ट में कहा, ब्लूमबर्ग द्वारा एकत्र की गई जानकारी के अनुसार, लगभग 310.9 मिलियन शेयरों का कारोबार हुआ।

बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में, बीएसई पर अदाणी पावर का शेयर प्राइस 2.29 फीसदी कम होकर 279.30 रुपये पर बंद हुआ।

हालांकि, कारोबार के समय बायर्स और सेलर्स का पता नहीं चल पाया था।

यह भी पढ़ें : Future Retail के समाधान पेशेवर दिवाला कार्यवाही की अंतिम तिथि बढ़वाने के लिए NCLT पहुंचे

किस भाव पर बेचे गए Adani Power के शेयर

अदाणी परिवार ने अदाणी पावर के शेयर बेचे हैं। अदाणी परिवार के पास इसमें 74.97 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसमें से उन्होंने 31.2 करोड़ शेयर यानी 8.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।

यह डील लगभग 279.17 रुपये के भाव पर हुआ है। स्टॉक मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक जीक्यूजी पार्टनर्स एमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और गोल्डमैन सैक्स ट्रस्ट 2-गोल्डमैन सैक्स जीक्यूजी पार्टनर्स इंटरनेशल अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने इसके 15.2 करोड़ शेयर 279.15 रुपये के भाव पर खरीदे हैं।

GQG ने लगाया Adani Group की चौथी कंपनी पैसा

अदाणी पावर की चौथा कंपनी है जिसमें GQG ने पैसा लगाया है। बता दें कि जीक्यूजी ने ग्रुप में निवेश ऐसे समय में शुरू किया था, जब हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के चलते अदाणी ग्रुप को काफी नुकसान हुआ था।

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में इसने 5.4 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 6.54 फीसदी और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा है।

यह भी पढ़ें : हो​ल्डिंग फर्मों के लिए अलग डीलि​स्टिंग ढांचे की तैयारी

First Published - August 17, 2023 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट