अर्बन कंपनी का परिचालन राजस्व 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में 38 फीसदी की बढ़त के साथ 1,144.5 करोड़ रहा। कंपनी आईपीओ की तैयारी कर रही है। बुधवार को जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम के होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म ने पिछले वित्त वर्ष में 93 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 240 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। अर्बन कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के अपने लाभ में तीव्र बदलाव की सूचना दी जिसमें 211 करोड़ रुपये के स्थगित कर क्रेडिट से सहायता मिली। क्रेडिट को छोड़ भी दें तो घरों में सेवा देने वाले प्लेटफॉर्म ने 28.6 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया। यह बदलाव मजबूत राजस्व वृद्धि और परिचालन दक्षता के दम पर हुआ है।
अर्बन कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक अभिराज सिंह बहल ने एक्स पर कहा, परिचालन गतिविधियों से सृजित नकदी 54.6 करोड़ रुपये रही। एनट्रैकर के अनुसार अर्बन कंपनी ने वित्त वर्ष 23 में अपना घाटा 40.1 फीसदी घटाकर 308 करोड़ रुपये कर दिया था जबकि वित्त वर्ष 22 में यह आंकड़ा 514 करोड़ रुपये रहा था।
अर्बन कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसने लेनदेन वाले 68 लाख उपयोगकर्ताओं को सेवाएं प्रदान की और हर महीने औसतन 48,000 सक्रिय सेवा भागीदारों के साथ काम किया। प्लेटफॉर्म ने बताया कि इसके शुद्ध लेन-देन मूल्य का 82 फीसदी बार-बार आने वाले ग्राहकों से आया, जो ग्राहकों के बने रहने को दर्शाता है। ग्राहक संतुष्टि मजबूत रही, जिसकी औसत रेटिंग 5 में से 4.81 रही।
कंपनी के अनुसार, सेवा साझेदारों ने प्रति माह औसतन 26,400 रुपये कमाए जो पिछले वर्ष की तुलना में 16 फीसदी अधिक है। अर्बन कंपनी का परिचालन अब भारत के 51 शहरों के साथ-साथ यूएई और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक है। इसके विदेशी कारोबार ने 147 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो सालाना आधार पर करीब 64 फीसदी ज्यादा है। फर्म ने हाल ही में बाजार के मौजूदा हालात का हवाला देते हुए अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के करीब पहुंचते हुए अपनी नियोजित पूंजी जुटाने की रकम को घटाकर 528 करोड़ कर दिया है।