facebookmetapixel
हाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!

Upcoming IPO: निवेशकों के लिए बड़ी खबर! LG Electronics जल्द लॉन्च करेगी ₹15,000 करोड़ का आईपीओ, फाइल किया DRHP

LG Electronics India का IPO भारत का पांचवां सबसे बड़ा IPO होगा। यह कोल इंडिया के 15,200 करोड़ रुपये के IPO (2010) के बाद का सबसे बड़ा इश्यू है।

Last Updated- December 06, 2024 | 8:43 PM IST
LG electronics
Representative Image

इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India)बहुत जल्द अपने आईपीओ की पेशकश करने वाली है। कंपनी ने शुक्रवार को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास फाइल कर दिया है। कंपनी इश्यू के जरिए 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। खबरों के मुताबिक, यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें कंपनी 10.18 करोड़ शेयर बेच सकती है।

ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी ने यह कदम ह्युंडै मोटर इंडिया (HMI)की सफल लिस्टिंग के बाद उठाया है। ह्युंडै मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का IPO अक्टूबर में बाजार में लिस्ट हुआ था, जो कि देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बना।

एलजी इंडिया का IPO भारत का पांचवां सबसे बड़ा IPO होगा। यह कोल इंडिया के 15,200 करोड़ रुपये के IPO (2010) के बाद का सबसे बड़ा इश्यू है।

हालांकि ह्युंडै मोटर इंडिया का IPO निवेशकों से मिला-जुला रेस्पॉन्स ही हासिल कर सका और सिर्फ 2.4 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके बावजूद, HMI के शेयर अब भी अपने इश्यू प्राइस से 4% नीचे ट्रेड कर रहे हैं।

यह IPO ऐसे समय में आया है जब दक्षिण कोरिया राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहा है। देश के राष्ट्रपति यून सुक योल ने पहले आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की, लेकिन कुछ घंटों बाद इसे वापस ले लिया।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: अगले हफ्ते विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक के अलावा 6 अन्य IPO धमाल मचाने को तैयार, जानें पूरी डिटेल

ये होंगे आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर

इस IPO के लिए मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

दक्षिण कोरिया की इस बड़ी कंपनी की भारतीय यूनिट का मुकाबला वोल्टास, हैवेल्स, गोदरेज, ब्लू स्टार, हायर, व्हर्लपूल, फिलिप्स, सैमसंग, और सोनी जैसी भारतीय और ग्लोबल कंपनियों से है।

LG Electronics: भारत में सैमसंग के बाद दूसरे नंबर पर

LG Electronics भारत में घरेलू उपकरणों (home appliances) और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (consumer electronics) के सेक्टर में Samsung India Electronics के बाद दूसरे स्थान पर है।

वित्तीय वर्ष 2024 में LG Electronics का राजस्व 21,352 करोड़ रुपये रहा, जबकि Samsung का राजस्व 99,541.6 करोड़ रुपये था। इस सेक्टर में तीसरे और चौथे स्थान पर Havells India और Godrej & Boyce हैं।

LG ने अपने DRHP (Draft Red Herring Prospectus) में कहा, “हम भारत में घरेलू उपकरणों और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल फोन को छोड़कर) में वॉल्यूम के आधार पर मार्केट लीडर हैं।” यह आंकड़े रेडसीयर रिपोर्ट (Redseer Report) के आधार पर अप्रैल से जून 2024 की अवधि को दर्शाते हैं।

कंपनी ने यह भी बताया, “हमने लगातार 13 साल (2011-2023) तक भारत में ऑफलाइन चैनल के वैल्यू मार्केट शेयर के हिसाब से नंबर वन पोज़िशन बनाई रखी है।”

LG ने DRHP में यह भी कहा कि भारत का appliances और electronics बाजार पिछले 5 सालों में 7% की दर से बढ़ा है और अगले 5 सालों में 12% की दर से ग्रोथ की उम्मीद है।

 

First Published - December 6, 2024 | 8:25 PM IST

संबंधित पोस्ट