प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को यूनिटेक संस्थापक रमेश चंद्रा, उनके बेटे की पत्नी प्रीति चंद्रा और कंपनी के एक अधिकारी को मनी-लाउंडरिंग जांच के संबंध में गिरफ्तार किया। अधिकारियों का कहना है कि यह जांच रियल एस्टेट समूह और उासके प्रवर्तकों के खिलाफ काले धन को वैध बनाने के कथित आरोपों से जुड़ी हुई है।
इन तीनों को रमेश चंद्रा के बेटों- संजय चंद्रा और अजय चंद्रा के खिलाफ मामले में प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंडरिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था। प्रीति चंद्रा यूनिटेक के प्रवर्तक संजय चंद्रा की पत्नी हैं। इसके अलावा इस मामले से जुड़ी कारनोस्टाई मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट के अधिकारी राजेश मलिक को भी गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों – रमेश चंद्रा, प्रीति चंद्रा और राजेश मलिक को ईडी द्वारा मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
