facebookmetapixel
Dividend Stocks: 2600% का तगड़ा डिविडेंड! IT कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सUpcoming IPOs: SEBI ने दी 7 नए IPO को मंजूरी!महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले खड़ी चुनौती, किसान और मजदूरों ने दी हड़ताल की चेतावनी  SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलान

मेक इन इंडिया के तहत कुछ क्षेत्रों के लिए खरीद नियम हो सकते हैं सरल, पीयूष गोयल ने कहा- कुछ संशोधनों की पड़ सकती जरूरत

पीएलआई योजना में अगले साल तक 14 सेक्टरों में निवेश बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है, जो अभी 1.46 लाख करोड़ रुपये है।

Last Updated- September 29, 2024 | 10:43 PM IST
Piyush Goyal

सरकार मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर नजर रखते हुए नए और नवोन्मेषी उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के लिए सार्वजनिक खरीद नियम को उदार बनाने पर विचार कर रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा, ‘सरकारी खरीद के नियम में सेक्टर के मुताबिक कुछ संशोधनों की जरूरत पड़ सकती है। कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जहां विकास के लिए माहौल बनाने में वक्त लगेगा। शुरुआत में मूल्यवर्धन कम रहेगा, जो धीरे धीरे ऊपर जाएगा। हम जांच कर रहे हैं कि क्या इन क्षेत्रों के लिए कोई खाका बनाया जा सकता है, ताकि वे श्रेणी 1 या श्रेणी 2 आपूर्तिकर्ता बन सकें।’

नए और नवोन्मेषी उत्पादों की सूची में किन उत्पादों को शामिल किया जाएगा, इसके बारे में अंतरमंत्रालयी बैठक के बाद फैसला होगा।

गोयल ने कहा, ‘उद्योग की सिफारिशों के आधार पर उन उत्पादों की खरीद के नियम पर विचार किया जा रहा है, जिनका विनिर्माण भारत में पहली बार हो रहा है। सामान्यतया खरीद में पहले के अनुभव की जरूरत होती है। हम प्रयोगशाला में परीक्षण या अन्य तरीकों से उन्हें आपूर्ति के योग्य बनाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं।’

उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) की 140 लाभार्थी कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत में मंत्री के सामने ये सुझाव आए। इन कंपनियों में सैमसंग, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, डिक्सन, सन फार्मास्यूटिकल्स, डाइफिन के साथ अन्य शामिल हैं।

इस समय वस्तुओं, सेवाओं या काम के उत्पादन में कम से कम 50 प्रतिशत स्थानीय सामग्री रखने वाली फर्मों के उत्पादों को प्रथम श्रेणी का स्थानीय आपूर्तिकर्ता माना जाता है। इन्हें सार्वजनिक खरीद में सर्वोच्च तरजीह मिली हुई है।

द्वितीय श्रेणी के स्थानीय आपूर्तिकर्ता उन कंपनियों के उत्पादों, सेवाओं या काम को माना जाता है, जिनमें 20 से 50 प्रतिशत तक स्थानीय सामग्री होती है। गैर स्थानीय आपूर्तिकर्ता वह होता है, जिसके वस्तुओं या सेवाओं या काम में 20 प्रतिशत स्थानीय सामग्री होती है। सरकारी खरीद में इन्हें सामान्यतया सबसे कम तरजीह मिलती है, जब कोई प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी का आपूर्तिकर्ता नहीं मिलता है।

पीएलआई योजना में अगले साल तक 14 सेक्टरों में निवेश बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है, जो अभी 1.46 लाख करोड़ रुपये है। गोयल ने कहा कि पहले अनुमान लगाया गया था कि पीएलआई योजना के तहत करीब 8.5 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

First Published - September 29, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट