facebookmetapixel
Cancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भावकानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशारा

मेक इन इंडिया के तहत कुछ क्षेत्रों के लिए खरीद नियम हो सकते हैं सरल, पीयूष गोयल ने कहा- कुछ संशोधनों की पड़ सकती जरूरत

पीएलआई योजना में अगले साल तक 14 सेक्टरों में निवेश बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है, जो अभी 1.46 लाख करोड़ रुपये है।

Last Updated- September 29, 2024 | 10:43 PM IST
Piyush Goyal

सरकार मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर नजर रखते हुए नए और नवोन्मेषी उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के लिए सार्वजनिक खरीद नियम को उदार बनाने पर विचार कर रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा, ‘सरकारी खरीद के नियम में सेक्टर के मुताबिक कुछ संशोधनों की जरूरत पड़ सकती है। कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जहां विकास के लिए माहौल बनाने में वक्त लगेगा। शुरुआत में मूल्यवर्धन कम रहेगा, जो धीरे धीरे ऊपर जाएगा। हम जांच कर रहे हैं कि क्या इन क्षेत्रों के लिए कोई खाका बनाया जा सकता है, ताकि वे श्रेणी 1 या श्रेणी 2 आपूर्तिकर्ता बन सकें।’

नए और नवोन्मेषी उत्पादों की सूची में किन उत्पादों को शामिल किया जाएगा, इसके बारे में अंतरमंत्रालयी बैठक के बाद फैसला होगा।

गोयल ने कहा, ‘उद्योग की सिफारिशों के आधार पर उन उत्पादों की खरीद के नियम पर विचार किया जा रहा है, जिनका विनिर्माण भारत में पहली बार हो रहा है। सामान्यतया खरीद में पहले के अनुभव की जरूरत होती है। हम प्रयोगशाला में परीक्षण या अन्य तरीकों से उन्हें आपूर्ति के योग्य बनाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं।’

उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) की 140 लाभार्थी कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत में मंत्री के सामने ये सुझाव आए। इन कंपनियों में सैमसंग, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, डिक्सन, सन फार्मास्यूटिकल्स, डाइफिन के साथ अन्य शामिल हैं।

इस समय वस्तुओं, सेवाओं या काम के उत्पादन में कम से कम 50 प्रतिशत स्थानीय सामग्री रखने वाली फर्मों के उत्पादों को प्रथम श्रेणी का स्थानीय आपूर्तिकर्ता माना जाता है। इन्हें सार्वजनिक खरीद में सर्वोच्च तरजीह मिली हुई है।

द्वितीय श्रेणी के स्थानीय आपूर्तिकर्ता उन कंपनियों के उत्पादों, सेवाओं या काम को माना जाता है, जिनमें 20 से 50 प्रतिशत तक स्थानीय सामग्री होती है। गैर स्थानीय आपूर्तिकर्ता वह होता है, जिसके वस्तुओं या सेवाओं या काम में 20 प्रतिशत स्थानीय सामग्री होती है। सरकारी खरीद में इन्हें सामान्यतया सबसे कम तरजीह मिलती है, जब कोई प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी का आपूर्तिकर्ता नहीं मिलता है।

पीएलआई योजना में अगले साल तक 14 सेक्टरों में निवेश बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है, जो अभी 1.46 लाख करोड़ रुपये है। गोयल ने कहा कि पहले अनुमान लगाया गया था कि पीएलआई योजना के तहत करीब 8.5 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

First Published - September 29, 2024 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट