facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Ultraviolette expansion: अल्ट्रावॉयलेट की नजर नए मॉडल, वैश्विक विस्तार पर

एफ7 मॉडल के बाद अल्ट्रावॉयलेट अगले दो साल में 2-3 नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करेगी, अंतरराष्ट्रीय बिक्री से राजस्व का 30% हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य

Last Updated- December 13, 2024 | 9:57 PM IST
Ultraviolette

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बनाने वाली भारतीय कंपनी अल्ट्रावॉयलेट अपनी खुदरा उपस्थिति और उत्पादों के विस्तार के लिए तैयार है। हाल ही में मुंबई में 11वां डीलरशिप खोलने वाली कंपनी की योजना अगले दो वर्षों में देश के 30 शहरों और 20 अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने की है।

अपने प्रमुख एफ7 मॉडल के अलावा कंपनी अगले दो साल में दो से तीन नए मोटरसाइकल पेश करने की तैयारी में है। इन नए मॉडल के जरिये कंपनी बाजार के विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगी, जिससे कंपनी की पहुंच बढ़ेगी। अब तक कंपनी की 1,000 गाड़ियां सड़कों पर हैं और आने वाले छह से आठ महीनों में उसका लक्ष्य हर महीने 1,000 गाड़ियों की बिक्री का है।

अल्ट्रावॉयलेट की नजर निर्यात पर ध्यान देना है और कंपनी तुर्किये, जर्मनी, स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस और इटली जैसे प्रमुख बाजारों को साधना चाह रही है। कंपनी अगले तीन वर्षों में अपने राजस्व का 30 फीसदी हिस्सा अंतरराष्ट्रीय बिक्री से हासिल करना चाहती है। कंपनी अगले साल तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खुदरा बिक्री करने के लिए भी तैयार है।

इसे हासिल करने में अल्ट्रावॉयलेट के बेंगलूरु संयंत्र से मदद मिलेगी, जहां एक शिफ्ट में सालाना 10 हजार गाड़ियों के उत्पादन की क्षमता है। अतिरिक्त शिफ्ट का परिचालन कर वहां से इस क्षमता को सालाना 30 हजार गाड़ियों तक बढ़ाया जा सकता है।

अल्ट्रावॉयलेट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी नारायण सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हमारी गाड़ियां और प्लेटफॉर्म इसमें काफी समक्षम है। यह कई वाहनों को तैयार करने में सक्षम हैं और हम अगले दो वर्षों में दो से तीन नए मॉडल पेश करने की योजना बना रहे हैं।’

निकट भविष्य में मांग एवं स्थानीय नियामक आवश्यकताओं के आधार पर अल्ट्रावॉयलेट एशिया और दक्षिण अमेरिका के खास बाजारों में असेंबलिंग संयंत्र की संभावनाएं भी तलाश रही है। सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हमारा नजरिया इस बात को सुनिश्चित करने पर है कि हमारे सभी खुदरा आउटलेट मजबूत सेवा और स्पेयर पार्ट्स मुहैया कराने में तैयार रहें।’

First Published - December 13, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट