facebookmetapixel
India-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई पर

Ultraviolette expansion: अल्ट्रावॉयलेट की नजर नए मॉडल, वैश्विक विस्तार पर

एफ7 मॉडल के बाद अल्ट्रावॉयलेट अगले दो साल में 2-3 नए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करेगी, अंतरराष्ट्रीय बिक्री से राजस्व का 30% हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य

Last Updated- December 13, 2024 | 9:57 PM IST
Ultraviolette

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बनाने वाली भारतीय कंपनी अल्ट्रावॉयलेट अपनी खुदरा उपस्थिति और उत्पादों के विस्तार के लिए तैयार है। हाल ही में मुंबई में 11वां डीलरशिप खोलने वाली कंपनी की योजना अगले दो वर्षों में देश के 30 शहरों और 20 अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने की है।

अपने प्रमुख एफ7 मॉडल के अलावा कंपनी अगले दो साल में दो से तीन नए मोटरसाइकल पेश करने की तैयारी में है। इन नए मॉडल के जरिये कंपनी बाजार के विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगी, जिससे कंपनी की पहुंच बढ़ेगी। अब तक कंपनी की 1,000 गाड़ियां सड़कों पर हैं और आने वाले छह से आठ महीनों में उसका लक्ष्य हर महीने 1,000 गाड़ियों की बिक्री का है।

अल्ट्रावॉयलेट की नजर निर्यात पर ध्यान देना है और कंपनी तुर्किये, जर्मनी, स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस और इटली जैसे प्रमुख बाजारों को साधना चाह रही है। कंपनी अगले तीन वर्षों में अपने राजस्व का 30 फीसदी हिस्सा अंतरराष्ट्रीय बिक्री से हासिल करना चाहती है। कंपनी अगले साल तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खुदरा बिक्री करने के लिए भी तैयार है।

इसे हासिल करने में अल्ट्रावॉयलेट के बेंगलूरु संयंत्र से मदद मिलेगी, जहां एक शिफ्ट में सालाना 10 हजार गाड़ियों के उत्पादन की क्षमता है। अतिरिक्त शिफ्ट का परिचालन कर वहां से इस क्षमता को सालाना 30 हजार गाड़ियों तक बढ़ाया जा सकता है।

अल्ट्रावॉयलेट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी नारायण सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हमारी गाड़ियां और प्लेटफॉर्म इसमें काफी समक्षम है। यह कई वाहनों को तैयार करने में सक्षम हैं और हम अगले दो वर्षों में दो से तीन नए मॉडल पेश करने की योजना बना रहे हैं।’

निकट भविष्य में मांग एवं स्थानीय नियामक आवश्यकताओं के आधार पर अल्ट्रावॉयलेट एशिया और दक्षिण अमेरिका के खास बाजारों में असेंबलिंग संयंत्र की संभावनाएं भी तलाश रही है। सुब्रमण्यम ने कहा, ‘हमारा नजरिया इस बात को सुनिश्चित करने पर है कि हमारे सभी खुदरा आउटलेट मजबूत सेवा और स्पेयर पार्ट्स मुहैया कराने में तैयार रहें।’

First Published - December 13, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट