टैक्सी सेवाएं देने वाली फर्म उबर ने बुधवार को ‘उबर फॉर टीन्स’ नाम से नई सेवा शुरू की है। इसमें 13 से 17 वर्ष की आयु के किशोर सुरक्षित तरीके से यात्रा कर सकेंगे। इसके तहत माता-पिता टींस अकाउंट खोलकर अपने बच्चे की यात्रा की निगरानी कर सकते हैं। उनकी ओर से टैक्सी बुक कर सकते हैं। यही नहीं, वे यात्रा का संक्षिप्त ब्योरा भी हासिल कर सकते हैं।
उबर की ओर से यह नई सेवा दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, बैंगलोर, पुणे और चेन्नई समेत देश के 37 शहरों में शुरू की गई है। इसमें जीपीएस ट्रैकिंग, रियल टाइम ट्रैकिंग और इन-ऐप इमरजेंसी बटन सहित कई खास सुविधाएं हैं, जिससे माता-पिता बेफिक्र होकर अपने बच्चे को उबर कार से कहीं भी भेज सकते हैं।
उबर के अध्यक्ष (भारत और दक्षिण एशिया) प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘हम यहां उन चुनौतियों से वाकिफ हैं, जिनका सामना किशोरों और उनके परिवारों को यात्रा के दौरान करना पड़ता है। उबर की टीन्स सेवा के माध्यम से हम इनका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह ऐसी सेवा है जिस पर माता-पिता पूरा भरोसा कर सकते हैं और किशोर अपनी यात्रा को आसान और कूल बना पाएंगे।’
उबर द्वारा किए गए एक उपभोक्ता सर्वेक्षण में केवल किशोरों के लिए यात्रा सेवा की जरूरत सामने आई थी। इस सर्वेक्षण में शामिल 92 प्रतिशत माता-पिता ने कहा था कि उन्होंने ऐसी स्थितियों का सामना किया है जहां विश्वसनीय परिवहन की कमी के कारण उनके किशोर यात्रा करने में असमर्थ थे। इसके अलावा 72 प्रतिशत माता-पिता ऐसे थे जिन्होंने यात्रा के दौरान अपने बच्चे (किशोर) की सुरक्षा को सबसे बड़ी चिंता बताया।