facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Uber-Ola की हड़ताल से मुंबई की रफ्तार धीमी, यात्रियों को झेलनी पड़ी दिक्कतें

बिज़नेस स्टैंडर्ड से बात करने वाले कई कैब चालकों ने इसकी पुष्टि की और बताया कि उन्होंने उन इलाकों की राइड नहीं ली, जहां विरोध-प्रदर्शन चल रहा था।

Last Updated- July 17, 2025 | 6:54 AM IST
taxi
Representative Image

मुंबई में बुधवार को कैब एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म उबर और ओला के चालक लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे, जिससे महानगर में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हड़ताल कर रहे चालकों की मांग है कि उन्हें भी मुंबई की लोकल टैक्सी सेवा (काली-पीली) द्वारा लिए जाने वाले शुल्क के समान एक बेस किराया मिले। इसके अलावा चालकों ने कमीशन कम करने और बाइक टैक्सी पर भी रोक लगाने की मांग की।

बुधवार को शहर के नवी मुंबई इलाके में जोरदार तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कई यात्रियों को जबरन कैब से उतर जाने के लिए भी कहा गया। बिज़नेस स्टैंडर्ड से बात करने वाले कई कैब चालकों ने इसकी पुष्टि की और बताया कि उन्होंने उन इलाकों की राइड नहीं ली, जहां विरोध-प्रदर्शन चल रहा था।

इसके अलावा बताया गया कि ओला और उबर के ऐप्लिकेशन पर कैब बुक करने में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और रैपिडो ने काली-पीली श्रेणी में बड़ी संख्या में कैब का परिचालन किया। नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर रैपिडो के एक चालक ने कहा, ‘उबर और ओला काफी कमीशन लेते हैं। दूसरी ओर रैपिडो कोई कमीशन नहीं लेता है। इसके अलावा सबस्क्रिप्शन के अनुसार कोटा पूरा करने के बाद रैपिडो हमें दोबारा बुकिंग लेने की अनुमति देता है।’

यह भी पढ़ें: AI 171 हादसे पर बोइंग को क्लीन चिट नहीं, लेकिन अब तक कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं मिली

मुंबई में काली-पीली कैब का बेस किराया 1.5 किलोमीटर की दूरी के लिए 31 रुपये है। उसके बाद प्रति किलोमीटर 20.6 रुपये लगते हैं। ओला और उबर जैसे कैब एग्रीगेटर कैब की श्रेणी के आधार पर बेस किराया तय करते हैं। इसमें कार का मॉडल, वह किस श्रेणी में आती है इसका ख्याल रखा जाता है।

मगर उद्योग के सूत्रों ने पुष्टि की है कि आना वाला मोटर वाहन एग्रीगेटर दिशानिर्देश (एमवीएजी) इन कैब के लिए निश्चित शुल्क के पक्ष में नहीं हो सकता है। वाहन क्षेत्र के एक जानकार ने कहा, ‘मुंबई में जारी होने वाली मोटर वाहन एग्रीगेटर दिशानिर्देश में बेस किराये पर 0.5 से 1.5 फीसदी सीमा दे सकती है। इनमें सर्ज (मांग अधिक होने पर वसूला जाने वाला शुल्क) भी शामिल है। प्रदर्शनकारी चालक निश्चित किराया चाहते हैं, लेकिन दिशानिर्देश भी शायद कैब चालकों के पक्ष में नहीं रहेगा। इसके अलावा हम यह भी समझ सकते हैं कि सरकार भी लचीली किराये के पक्ष में है।’

सरकार के निश्चित किराया के पक्ष में नहीं होने का एक कारण यह भी है कि इसके बाद चालक कुछ खास स्थान पर ही जाना चाहेंगे। उद्योग के जानकारों ने बताया अलग-अलग किराया चालक और यात्रियों दोनों के लिए सही होता है। हालांकि, इस बारे में जानकारी के लिए ओला और उबर को भेजे गए ईमेल का खबर प्रकाशित होने तक कोई जवाब नहीं मिला।

इसके अलावा कैब चालकों की मांग में बाइक टैक्सी पर रोक लगाना भी शामिल हैं। महाराष्ट्र सरकार ने भी इस पर प्रतिबंध के लिए कहा है। एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘कुछ कंपनियां बाइक टैक्सी सेवाएं बंद कर दी हैं, लेकिन कुछ अभी भी इसे चला रही हैं। वे ग्रे बॉलिंग तकनीक का उपयोग कर रही हैं और कुछ खास इलाकों में ही इसे चला रही हैं।’

First Published - July 17, 2025 | 6:52 AM IST

संबंधित पोस्ट